निर्देशक मोहित सूरी अपनी फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म कल यानी 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे डेब्यू करने वाले हैं। उनके साथ फिल्म में अभिनेत्री अनीता पड्डा हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। ऐसे में आइए जानते हैं मोहित सूरी की पिछली कुछ फिल्में कैसी रही हैं।
आशिकी 2
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आशिकी 2’ काफी कामयाब रही थी। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अहम किरदार में थे। फिल्म में एक ऐसे आशिक की कहानी दिखाई गई है जो अपनी प्रेमिका को बड़ी गायक बनने में मदद करता है। हालांकि वह खुद अपने भविष्य की चिंता नहीं करता है। 15 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ रुपये कमाए थे।
हमारी अधूरी कहानी
साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘हमारी अधूरी कहानी’ में इमरान हाशमी और विद्या बालन ने अहम किरदार निभाया था। इसमें राजकुमार राव भी थे। फिल्म में एक शादीशुदा महिला की कहानी दिखाई गई, जिसे एक अमीर आदमी से प्यार हो जाता है। हालांकि वह अपने पति को भुला नहीं पाती है। फिल्म की खूब तारीफ हुई थी। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 58 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसका बजट 35 करोड़ रुपये था।
एक विलेन रिटर्न्स
फिल्म ‘एक विलेन’ की कहानी को आगे बढ़ाते हुए ‘एक विलेन रिटर्न्स (2022)’ बनाई गई। इस फिल्म की कहानी चार किरदारों के आस-पास घूमती है। इसमें जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया हैं। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों ने ज्यादा नहीं पसंद किया। 62 से 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 68.64 करोड़ रुपये ही कमाए थे।