Site icon bollywoodclick.com

Movie Shot In Pahalgam: जब तक है जान से राजी तक, पहलगाम में हुई इन फिल्मों की शूटिंग, परदे पर कैद हुई खूबसूरती

Movie Shot In Pahalgam: जब तक है जान से राजी तक, पहलगाम में हुई इन फिल्मों की शूटिंग, परदे पर कैद हुई खूबसूरती






Trending Videos

2 of 7

बेताब
– फोटो : इंस्टाग्राम-@iamsunnydeol



3 of 7

जब तक है जान
– फोटो : यूट्यूब ग्रैब



4 of 7

हाईवे फिल्म
– फोटो : इंस्टाग्राम


‘हाइवे’

साल 2014 में आई फिल्म ‘हाईवे’ में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आए। इस फिल्म की शूटिंग कई अलग-अलग लोकेशन पर हुई। फिल्म का कुछ हिस्सा कश्मीर के पहलगाम में भी फिल्माया गया। इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई।


5 of 7

हैदर फिल्म
– फोटो : सोशल मीडिया


‘हैदर’ (2014)

कश्मीर की पृष्ठभूमि पर बनी शाहिद कपूर की इस फिल्म की शूटिंग भी पहलगाम में ही हुई। फिल्म में शाहिद की शानदार अदाकारी की खूब तारीफ हुई। फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था।


Exit mobile version