Mufasa Box Office Collection Day 12: मुफासा की रफ्तार में नहीं आई कमी, जानिए 12वें दिन किया कितना कलेक्शन?

Mufasa Box Office Collection Day 12: मुफासा की रफ्तार में नहीं आई कमी, जानिए 12वें दिन किया कितना कलेक्शन?



1 of 5

मुफासा
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ का क्रेज 12वें दिन भी कम नहीं हुआ है। यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म ने मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है? क्यों इसका क्रेज बरकरार है? और कौन सा रिकॉर्ड आगे यह फिल्म तोड़ सकती है? विस्तार से जानिए?




Film Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 12 Cross 100 crore Number Collection In Indian languages

2 of 5

फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

12वें दिन का कलेक्शन 

भारतीय भाषाओं में  ‘मुफासा द लॉयन किंग’ की अब तक की कुल कमाई की बात की जाए तो इस फिल्म ने 106.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं 12वें दिन इस हॉलीवुड डब फिल्म ने भारत में लगभग 4.48 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह कमाई सभी भारतीय भाषाओं को मिलाकर है। 12वें दिन इतना कलेक्शन करना किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए भारत में बड़ी बात है।

 


Film Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 12 Cross 100 crore Number Collection In Indian languages

3 of 5

फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’
– फोटो : इंस्टाग्राम-@disney

आने वाले दिनों बढ़ेगी कमाई 

हाल ही में  ‘मुफासा द लॉयन किंग’ 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हुई है। इससे फिल्म को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं। आने वाले दिनों इस फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है। दरअसल, इस फिल्म की असल ऑडियंस बच्चे हैं। बच्चों की न्यू ईयर वैकेशन चल रही हैं, ऐसे में थिएटर में फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ देखने वालों की संख्या बढ़ेगी। बच्चे, अपने पैरेंट्स के साथ फिल्म देखने बड़ी संख्या में आ सकते हैं। हो सकता है कि वीकएंड तक आते-आते फिल्म की कमाई में तेजी नजर आए।

 


Film Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 12 Cross 100 crore Number Collection In Indian languages

4 of 5

मुफासा- द लायन किंग, शाह रुख खान
– फोटो : यूट्यूब

भारतीय कलाकारों की डबिंग का जादू चला 

फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ के भारत में हिट होने का एक कारण भारतीय कलाकारों द्वारा फिल्म की डबिंग भी है। अलग-अलग भारतीय भाषाओं में नामी कलाकारों ने फिल्म को डब किया है। जैसे हिंदी में शाहरुख खान, मुफासा की आवाज बने हैं, वहीं संजय मिश्रा और श्रेयस तलपदे ने टिमोन और पुंबा जैसे कैरेक्टर को फिल्म में आवाज दी है। वहीं दक्षिण भारतीय सुपर स्टार महेश बाबू ने भी तेलुगू वर्जन में अपनी आवाज मुफासा को दी है। इससे साबित होता है कि भारतीय कलाकारों की आवाज का जादू दर्शकों पर चला है और फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ को इसका फायदा मिला है। 

 


Film Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 12 Cross 100 crore Number Collection In Indian languages

5 of 5

फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ का पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

तोड़ सकती है इस डब फिल्म का रिकॉर्ड 

‘मुफासा द लॉयन किंग’ 100 करोड़ क्लब का हिस्सा तो बन चुकी है। जल्द ही वह एक फिल्म ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 112.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *