Mufasa Box Office Day 9: 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से कुछ कदम दूर नन्हा मुफासा, वीकेंड पर लगाई लंबी छलांग

Mufasa Box Office Day 9: 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से कुछ कदम दूर नन्हा मुफासा, वीकेंड पर लगाई लंबी छलांग

मुफासा: द लॉयन किंग

विस्तार

 बैरी जेनकिंस की निर्देशित डिज्नी की सबसे चर्चित प्रीक्वल और द लायन किंग (2019) की सीक्वल ने पिछले 8 दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर, हॉलीवुड फिल्म ने सिनेमाघरों में अपने नौ दिनों के प्रदर्शन के दौरान 83.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को भारतीय दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। मुफासा को रिलीज हुए पूरे नौ दिन हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि फिल्म ने शनिवार को कितना कलेक्शन किया है।

Trending Videos 

ऐसा रहा मुफासा का प्रदर्शन

 

मुफासा ने अपने पहले हफ्ते में 74.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि पहले दिन इसने 8.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 8वें दिन यानी शुक्रवार को कमाई में 5.71 प्रतिशत की गिरावट आई और फिल्म ने 6.6 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, वीकेंड पर फिल्म ने फिर से रफ्तार पकड़ी है और शानदार कमाई की है।

100 करोड़ी बनने से कुछ कदम दूर मुफासा

 

बात करें नौवें दिन की तो शनिवार को फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन अब 90 करोड़ रुपये हो गया है। मुफासा के प्रदर्शन को देख यह कहना गलत नहीं होगा कि अगले हफ्ते तक फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी। दर्शकों का उत्साह देखते हुए यह लग रहा है कि फिल्म सिनेमाघरों को जल्दी अलविदा नहीं कहेगी।

 

 

जल्द देगी इस हॉलीवुड फिल्म को मात

 

यह फिल्म 20 दिसंबर को भारत भर में चार भाषाओं, अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी। मुफासा भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड रिलीज फिल्म में से एक बनने के लिए तैयार है क्योंकि यह जल्द ही गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग: द न्यू एम्पायर बॉक्स ऑफिस नंबरों को पार कर सकती है। गॉडजिला ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹ 109 करोड़ की कमाई की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *