1 of 5
फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
कई भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ लगातार अच्छी कमाई कर रही है। हिंदी में शाहरुख खान की आवाज से सजी इस फिल्म का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है। साथ ही बाकी भाषाओं में भी यह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है। 13वें दिन ‘मुफासा द लॉयन किंग’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया, जानिए।

2 of 5
फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
13वें दिन की कमाई
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘मुफासा द लॉयन किंग’ ने कुल 112.59 करोड़ रुपये की कमाई की है, यह कमाई सभी भारतीय भाषाओं को मिलाकर है। फिल्म ने 13वें दिन बॉक्स ऑफिस पर भारत में लगभग 9.07 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह कमाई 12वें दिन की कमाई से डबल है। दरअसल, 12वें दिन इस हॉलीवुड डब फिल्म ने भारत में लगभग 4.48 करोड़ रुपये की कमाई की है।

3 of 5
मुफासा- द लायन किंग, शाह रुख खान
– फोटो : यूट्यूब
बढ़ती कमाई का कारण
फिल्म ‘मुफासा द लॉयन किंग’ की कहानी दर्शकों को बांधकर रखती है, इसमें ऑडियंस की रुचि लगातार बनी रहती है। इसलिए इसका कलेक्शन लगातार बढ़ रहा है। एक और बात इस फिल्म के बढ़ते बिजनेस के पीछे मौजूद है। दरअसल, भारतीय भाषाओं में नामी कलाकारों ने फिल्म को डब किया है। जैसे हिंदी में शाहरुख खान, मुफासा की आवाज बने हैं, वहीं संजय मिश्रा और श्रेयस तलपदे ने टिमोन और पुंबा जैसे कैरेक्टर को फिल्म में आवाज दी है। वहीं दक्षिण भारतीय सुपर स्टार महेश बाबू ने भी तेलुगू वर्जन में अपनी आवाज मुफासा को दी है।

4 of 5
फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ का एक दृश्य
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
तोड़ा दिया गॉडजिला का रिकॉर्ड
मुफासा द लॉयन किंग’ 100 करोड़ क्लब का हिस्सा तो बन चुकी है। अब फिल्म मुफासा द लॉयन किंग ने ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। फिल्म ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग: द न्यू एम्पायर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 112.54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

5 of 5
फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’
– फोटो : इंस्टाग्राम-@disney
आने वाले दिनों में बढ़ेगी रफ्तार
आने वाले दिनों इस फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है। दरअसल, इस फिल्म की असल ऑडियंस बच्चे हैं। बच्चों की न्यू ईयर वैकेशन चल रही हैं, ऐसे में थिएटर में फिल्म ‘मुफासा द लायन किंग’ देखने वालों की संख्या बढ़ेगी। बच्चे, अपने पैरेंट्स के साथ फिल्म देखने बड़ी संख्या में आ सकते हैं। हो सकता है कि वीकएंड तक आते-आते फिल्म की कमाई में और भी तेजी नजर आए।