{“_id”:”687f08073d1be985c7020f5b”,”slug”:”mukesh-birth-anniversary-special-know-about-his-songs-career-personal-life-and-his-story-2025-07-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Mukesh: घर से भागकर शादी, लता का करियर बनाने में मदद, पढ़ें आवाज के दम पर फिल्म हिट कराने वाले मुकेश के किस्से”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
मुकेश – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘इक दिन बिक जाएगा, माटी के मोल, जग में रह जाएंगे, प्यारे तेरे बोल’। गायक मुकेश की आवाज में यह गाना लोगों को खूब भाया। उन्होंने अपने गानों से देश ही नहीं, विदेशों में भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई। उन्होंने ‘जीना यहां मरना यहां’, ‘दुनिया बनाने वाले क्या तेरे मन में समाई’, ‘दोस्त-दोस्त न रहा’, और ‘मेरा जूता है जापानी’ जैसे मशहूर गाने गाए। भले ही मुकेश इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन वह अपने गानों के जरिए लोगों के दिलों में जिंदा हैं। आज मुकेश की जयंती है। ऐसे में आइए जानते हैं मुकेश से जुड़े कुछ अनसुने किस्से।