Mukesh Khanna: शत्रुघ्न सिन्हा की आवाज पर मुकेश खन्ना की टिप्पणी, नसीरुद्दीन शाह को लेकर कही ये बात

Mukesh Khanna: शत्रुघ्न सिन्हा की आवाज पर मुकेश खन्ना की टिप्पणी, नसीरुद्दीन शाह को लेकर कही ये बात


हाल ही में शुत्रघ्न सिन्हा और नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में गुजारे गए दिनों को अभिनेता मुकेश खन्ना ने याद किया। इन दोनों कलाकारों से जुड़ी कुछ खास बातें भी साझा कीं। ये बातें मुकेश खन्ना ने शार्दुल पंडित के यूट्यूब पर कहीं। जानिए, शुत्रघ्न सिन्हा की आवाज और नसीरुद्दीन शाह से जुड़ी किन बातों का खुलासा मुकेश खन्ना ने किया है।

Trending Videos

शत्रुघ्न सिन्हा झूठी आवाज निकालते हैं 

अभिनेता मुकेश खन्ना बताते हैं कि जो आवाज पर्दे पर शत्रुघ्न सिन्हा की लोगों सुनते हैं, वह उनकी असल आवाज नहीं है। वह जब खामोश शब्द बोलते हैं तो यह आवाज उनके गले से निकलती है। लेकिन यही आवाज उनके लिए बड़े पर्दे पर काम कर गई। मुकेश कहते हैं, ‘मुझे बताते हुए दुख हो रहा है लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा ने हमेशा झूठी आवाज में बात की है। सिर्फ ‘दोस्त’ फिल्म में ही उनकी असल आवाज सुनने को मिलती है।’ 

ये खबर भी पढ़ें: Mukesh Khanna Exclusive: ‘इन्हें पकड़कर मारना चाहिए…’, रणवीर इलाहाबादिया की अभद्र टिप्पणी पर भड़के मुकेश खन्ना

नसीरुद्दीन को लेकर ये कहा 

शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा मुकेश खन्ना ने नसीरुद्दीन को लेकर भी एक बड़ी बात कही। वह बताते हैं कि नसीर को शुरुआत में यह लगता था कि उनका चेहरा छोटा दिखता है तो उन्होंने दाढ़ी रख ली। साथ ही मुकेश नसीरुद्दीन के अभिनय की तारीफ करते हैं। वह कहते हैं, ‘जब फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट में मैं नसीन के साथ था तो कह दिया कि फिल्मों में उनकी राह आसान नहीं होगी।दरअसल, वह अलग हटकर काम करने वाले कलाकार हैं। वह अपने रोल से कभी भी संतुष्ट नहीं होते हैं।’

ये खबर भी पढ़ें:Mukesh Khanna: अमिताभ बच्चन ने मुकेश खन्ना पर लगाया कॉपी करने का आरोप, बोले- मैं किसी की नकल नहीं…

मुकेश खन्ना ने निभाए ये चर्चित किरदार 

मुकेश खन्ना ने भी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं लेकिन वह टीवी पर शक्तिमान और पितामाह भीष्म का किरदार निभाकर वह दर्शकों के बीच मशहूर हो गए। आज भी दर्शक उन्हें इन किरदारों के कारण पहचानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *