Site icon bollywoodclick.com

Muzammil Ibrahim: कौन हैं दीपिका को डेट करने का दावा करने वाले मुजम्मिल? 18 साल का करियर और सिर्फ 3 फिल्में

Muzammil Ibrahim: कौन हैं दीपिका को डेट करने का दावा करने वाले मुजम्मिल? 18 साल का करियर और सिर्फ 3 फिल्में


बॉलीवुड में मॉडलिंग से शुरुआत करने वाले एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका नया खुलासा, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि वो करियर की शुरुआत में दीपिका पादुकोण को दो साल तक डेट कर चुके हैं। इस दावे के बाद अब अभिनेता मुजम्मिल इब्राहिम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं मुजम्मिल, जिन्हें दो बार बहादुरी पुरस्कार भी मिला है। 

Trending Videos

कौन हैं मुजम्मिल इब्राहिम?

25 अगस्त 1986 को श्रीनगर में जन्मे मुजम्मिल इब्राहिम एक नेशनल स्विमिंग चैंपियन, मॉडल और एक्टर हैं। वो 8 साल की उम्र में बहादुरी के लिए राष्ट्रपति से ‘जीवन रक्षक पदक’ पा चुके हैं। 2009 में भी उन्होंने गोवा में एक बुजुर्ग महिला की जान बचाई, जिसके लिए उन्हें ‘गॉडफ्रे फिलिप्स ब्रेवरी अवॉर्ड’ से नवाजा गया।

मुजम्मिल ने साल 2003 में ‘ग्लैडरैग्स मैनहंट इंडिया’ प्रतियोगिता जीती और ‘मिस्टर इंडिया’ का खिताब अपने नाम किया। पढ़ाई के दौरान वो दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहे थे।

मॉडलिंग से बॉलीवुड तक का सफर 

साल 2004 में परिवार के साथ कश्मीर छोड़ मुंबई आ बसे मुजम्मिल ने मॉडलिंग में कदम रखा और जीक्यू द्वारा ‘बेस्ट मेल मॉडल’ का खिताब भी पाया। फिर साल 2007 में पूजा भट्ट की फिल्म ‘धोखा’ से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसमें उन्हें काफी सराहना मिली, हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकी।



Exit mobile version