{“_id”:”67bc49d38e57fef84e0661c3″,”slug”:”kabir-khan-imtiaz-ali-onir-rima-das-anthology-film-my-melbourne-trailer-releases-2025-02-24″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”My Melbourne Trailer: ‘माय मेलबर्न’ का ट्रेलर रिलीज, बॉलीवुड के क्रिएटिव डायरेक्टर्स लेकर आए बेहतरीन कहानियां”,”category”:{“title”:”Entertainment”,”title_hn”:”मनोरंजन”,”slug”:”entertainment”}}
फिल्म ‘माय मेलबर्न’ की चार कहानियां – फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विस्तार
मेलबर्न शहर के बैकड्रॉप पर चार बेहतरीन कहानियों को समेट हुए एक फिल्म ‘माय मेलबर्न’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म की कहानियों में इंसानी जुड़ाव, पहचान से जुड़ा सवाल जैसे कई विषयों को दिखाया गया है। इस फिल्म से कबीर खान, इम्तियाज अली, रीमा दास और ओनिर जैसे कमाल के डायरेक्टर जुड़े हैं। हर एक डायरेक्टर ने एक-एक कहानी को अपने ढंग से दिखाया है। फिल्म ‘माय मेलबर्न’ में कुल चार कहानियां हैं, जिनके टाइटल हैं, नंदिनी, जूल्स, एम्मा और सेतारा।
Trending Videos
ओनिर-इम्तियाज की निर्देशित की गई कहानियां
‘नंदिनी’ नाम की कहानी को ओनिर ने डायरेक्ट किया है। यह कहानी इंद्रनील नाम के लड़के की है, जो एक समलैंगिक भारतीय शख्स है। वह मेलबर्न में रहता है। अचानक नील से मिलने उसके पिता आते हैं। इस कहानी में पिता और बेटे की तनाव से भरे रिश्ते को दिखाया गया है। वहीं ‘जूल्स’ को आरिफ अली द्वारा निर्देशित किया गया है लेकिन इम्तियाज अली ने बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर इस कहानी के लिए काम किया है। ‘जूल्स’ कहानी एक नई शादी-शुदा लड़की की कहानी है, जो एक बेघर महिला जूल्स से अनकहे रिश्ते में बंध जाती है।
रीमा दास-कबीर खान ने डायरेक्ट की ये कहानियां
‘एम्मा’ नाम की कहानी को रीमा दास ने निर्देशित किया है। यह कहानी एक डांसर की है, जो सुन नहीं सकती है। कैसे वह अपनी ताकत को पहचानती है, आगे बढ़ती है, इसी कहानी को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। वहीं कबीर सिंह ने ‘सेतारा’ नाम की कहानी को डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी एक 15 साल की अफगान लड़की की असल कहानी से प्रेरित है, वह क्रिकेट खेला करती थी। तालिबान से भागने के बाद मेलबर्न में वह अपनी नई जिंदगी शुरू करती है। इस बीच क्रिकेट की तरफ उसका दोबारा लगाव बढ़ता है।’
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘माय मेलबर्न’ फिल्म 14 मार्च 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अर्का दास, मौली गांगुली, राॅयन लॉसन, सेतारा अमीरी, अरुषि शर्मा और कैट स्टीवर्ट जैसे कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल्स में प्रीमियर किया जा चुका है, जहां सिने प्रेमियों ने इसे सराहा है।