नेटफ्लिक्स के लिए बनी अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की फिल्म ‘नादानियां’ को मंजूरी देने वाली ओटीटी की टीम को लेकर मुंबई फिल्म जगत में बेहद गुस्सा है। सबको गुस्सा इस बात का है कि एक कमजोर कहानी पर एक नए हीरो की फिल्म बनाकर ओटीटी की क्रिएटिव टीम ने हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा नुकसान कर दिया है। मांग ये भी उठ रही है कि इस फिल्म को मंजूरी देने वाली नेटफ्लिक्स की क्रिएटिव टीम को तुरंत बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।

2 of 5
नादानियां
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
‘नादानियां’ को मंजूरी देने वाली और इसके निर्माण की देखरेख करने वाली नेटफ्लिक्स की क्रिएटिव टीम इस समय सोशल मीडिया पर हिंदी फिल्म दर्शकों के सीधे निशाने पर है। मोबाइल पर करीब दो सौ रुपये महीने और टेलीविजन पर करीब पांच सौ रुपये महीने का ग्राहक शुल्क वसूलने वाले ओटीटी नेटफ्लिक्स की किसी फिल्म को लेकर इससे पहले बवाल फिल्म ‘ड्राइव’ को लेकर मचा था, जब करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस ने अपनी अरसे से डिब्बा बंद पड़ी फिल्म नेटफ्लिक्स को बेचने में कामयाबी पाई थी। इस फिल्म के हीरो सुशांत सिंह राजपूत थे।

3 of 5
करण जौहर के साथ नेटफ्लिक्स की टीम
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
अब एक बार फिर नेटफ्लिक्स अपने ग्राहकों के निशाने पर है। वरिष्ठ फिल्म निर्देशक संजीवन एस लाल कहते हैं, “नेटफ्लिक्स में इस तरह की फिल्मों को मंजूरी कौन देता है, इसके बारे में उनसे सवाल होने चाहिए। ऐसी फिल्मों को मंजूरी देने के बाद ये लोग ही हिंदी सिनेमा को अपनी खराब हालत के लिए कोसते भी हैं। ऐसी कमजोर फिल्मों को मंजूरी देने वालों के चेहरे बेनकाब होने चाहिए।” संजीवन ये भी कहते हैं कि हिंदी फिल्मों के बाजार की थाह लेने के लिए उस तरह के खोजी लेख भी खूब लिखे जाने चाहिए जैसे कि हाल ही में विदेशी वेबसाइट अल जजीरा ने प्रकाशित किया है।

4 of 5
इब्राहिम अली खान
– फोटो : इंस्टाग्राम @iakpataudi

5 of 5
नादानियां
– फोटो : इंस्टाग्राम @iakpataudi
नेटफ्लिक्स प्रबंधन में इसे लेकर फिल्म की रिलीज के दिन से ही हलचल रही है और फिल्म ‘नादानियां’ में गड़बड़ी कहां हुई, इसे लेकर मंथन चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि नेटफ्लिक्स प्रबंधन इस बारे में कोई कड़ी कार्रवाई भी कर सकता है। ओटीटी की निर्माणाधीन फिल्मों को लेकर भी इसकी क्रिएटिव टीम ने नए सिरे से काम करना शुरू किया है। गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स अपनी पहचान उच्च श्रेणी की मनोरंजन सामग्री के लिए बनाने के लिए मेहनत करता रहा है और इसी के चलते इसने एस एस राजामौली जैसे निर्देशक की बनाई ‘बाहुबली’ की प्रीक्वेल सीरीज को शूटिंग होने के बाद रद्द कर दिया था।