{“_id”:”677279c2fe1fac42980b707b”,”slug”:”thandel-actor-naga-chaitanya-talks-for-yet-another-supernatural-thriller-by-karthik-varma-dandu-as-per-report-2024-12-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Naga Chaitanya: धूता के बाद इस सुपरनैचुरल फिल्म में नजर आएंगे नागा चैतन्य? कार्तिक वर्मा दंडू करेंगे निर्देशन”,”category”:{“title”:”South Cinema”,”title_hn”:”साउथ सिनेमा”,”slug”:”south-cinema”}}
नागा चैतन्य
– फोटो : इंस्टाग्राम@chayakkineni
विस्तार
साउथ अभिनेता नागा चैतन्य फिल्म धूता में नजर आए थे। फिल्म धूता ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म 1 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को प्रंशसक की साकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इस हॉरर फिल्म के अलावा नागा एक और हॉटट फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को विरुपाक्ष के निर्देशक कार्तिक वर्मा दंडू निर्देशित करेंगे।