पिछले कुछ वक्त से बॉलीवुड एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कई बड़ी फिल्में भी वैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं, जैसी उनसे उम्मीद की जा रही है। वहीं दूसरी ओर साउथ की फिल्में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और कहीं न कहीं बॉलीवुड फिल्मों पर हावी पड़ती दिख रही हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि साउथ की फिल्में ही भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बचा रही है। जिसकी आड़ में बॉलीवुड की विफलता छिप जा रही है। अब साउथ स्टार नानी ने इस मुद्दे पर बात की है और ये उम्मीद जताई है कि बॉलीवुड जल्द ही मजबूत कमबैक करेगा।
फिल्म इंडस्ट्री में ऊपर-नीचे होता रहता है
सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत के दौरान अभिनेता नानी ने भारतीय फिल्मों को लेकर बात की। उन्होंने कहा, “भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। साउथ फिल्में बॉलीवुड को बचा रही हैं, यह कहना सही नहीं है। इसकी जगह हम सही शब्द संतुलन का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे समय आते हैं जब तेलुगु सिनेमा को भी मंदी का सामना करना पड़ता है। पिछली गर्मियों में ही थिएटर बंद हो गए थे क्योंकि पीक सीजन के दौरान भी कोई फिल्म नहीं चल रही थी। लेकिन हम हमेशा मजबूत होकर वापस आते हैं और हिंदी सिनेमा के लिए भी यही होगा।”
यह खबर भी पढ़ें: Shruti Haasan:श्रुति हासन के इस सरप्राइज से चौंक गए एक्टर …
हमें इस वक्त सोचने की जरूरत है
इस दौरान नानी ने आगे कहा, “आज दर्शकों को फिल्म की भाषा की चिंता नहीं है। हर कोई बस एक बेहतरीन फिल्म चाहता है। यही हम सभी को प्रेरित भी करता है। चाहे वह बॉलीवुड हो, टॉलीवुड हो या कहीं और, ताकि हम अपने स्तर को ऊंचा रखें और बेहतर कहानियां बनाएं। मुझे भरोसा है कि हिंदी सिनेमा फिर से अपने पुराने अंदाज में लौटेगा। इस दौर में हमें आत्मचिंतन करने और सोचने की जरूरत है, ताकि हम फिर से मजबूत वापसी कर सकें। कभी-कभी इंजन को फिर से चालू करने के लिए आपको उन ब्रेक की आवश्यकता होती है, ये वो ही ब्रेक है।”
यह खबर भी पढ़ें: Nani:इस फिल्म के कायल हैं ‘हिट 3’ के चर्चित अभिनेता नानी, नाम …
‘हिट 3’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं नानी
वर्कफ्रंट की बात करें तो नानी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये फिल्म 1 मई को रिलीज होने वाली है। सैलेश कोलानू द्वारा निर्दशित इस फिल्म में उनके साथ श्रीनिधि शेट्टी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।