Nausheen Ali: ‘क्योंकि तुम मुस्लिम हो’, धर्म के कारण मैचमेकर सीमा तपारिया ने नहीं कराया था नौशीन का रिश्ता

Nausheen Ali: ‘क्योंकि तुम मुस्लिम हो’, धर्म के कारण मैचमेकर सीमा तपारिया ने नहीं कराया था नौशीन का रिश्ता


एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव

Updated Fri, 22 Aug 2025 12:11 AM IST

Nausheen Ali Sardar: टीवी शो ‘कुसुम’ में लीड रोल अदा कर अभिनेत्री नौशीन अली सरदार ने घर-घर में पहचान बनाई। हाल ही में उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। नौशीन के मुताबिक मैचमेकर सीमा तपारिया ने धर्म के चलते उनका रिश्ता कराने से इनकार कर दिया था।



अभिनेत्री नौशीन अली सरदार
– फोटो : इंस्टाग्राम



विस्तार


सीरियल ‘कुसुम’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री नौशीन अली सरदार ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अभिनेत्री का कहना है कि मैचमेकर सीमा तपारिया ने कुछ वर्ष पहले कथित तौर पर उनकी धार्मिक पहचान के कारण उनका रिश्ता कराने का अनुरोध रिजेक्ट कर दिया था। मशहूर मैचमेकर सीमा तपारिया ने नौशीन की मैचमेकिंग रिक्वेस्ट को यह कहकर ठुकरा दिया कि वे एक धर्म विशेष से ताल्लुक रखती हैं।

loader

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *