Nawazuddin Siddiqui: ‘इस घटना से पूरा देश एक हो गया है’, नवाजुद्दीन ने पहलगाम हमले पर जाहिर किया दुख

Nawazuddin Siddiqui: ‘इस घटना से पूरा देश एक हो गया है’, नवाजुद्दीन ने पहलगाम हमले पर जाहिर किया दुख


नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी आने वाली एक फिल्म ‘कोस्टाओ’ का प्रमोशन इन दिनों कर रहे हैं। हाल ही में एएनआई से की गई बातचीत में नवाजुद्दीन ने पहलगाम हमले पर भी चर्चा की। जानिए, अभिनेता ने इस हमले को लेकर क्या-क्या कहा? 

Trending Videos

दुख-गुस्से से भर गए हैं नवाज 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं, ‘मेरे मन में बहुत गुस्सा और दुख है। मैं मानता हूं कि हमारी सरकार काम कर रही है और आतंकवादियों को सजा मिलनी ही चाहिए। जो कुछ भी हुआ वह बहुत ही दुखद है। साथ ही मैं कहना चाहूंगा कि कश्मीर के लोग जिस तरह से टूरिस्ट का स्वागत करते हैं, वह पैसे और बाकी सब चीजों से परे है। कश्मीरियों के दिल में हमारे लिए और वहां आने वाले सभी टूरिस्ट के लिए प्यार भरा हुआ है।’   

ये खबर भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui: शाहरुख, सलमान और आमिर के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया दमदार किरदार, खूब जमी जोड़ी 

 

 इस घटना ने देश को एकजुट किया

नवाजुद्दीन सिद्दीकी आगे कहते हैं, ‘हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख और ईसाई हो, सभी ऐसी दुखद घड़ी में एक साथ आ जाते हैं। यह कितने गर्व की बात है, कितने प्राउड की बात है कि इस घटना (पहलगाम आंतकी हमला) से पूरा देश एक हो गया।’ पिछले दिनों भी पहलगाम हमले का विरोध जताने के लिए नवाजुद्दीन ने अपने हाथ पर काली पट्टी बांधी थी। 

ये खबर भी पढ़ें:Costao: नवाज ने ‘कोस्टाओ’ के लिए किए खतरनाक स्टंट, मगरमच्छों वाली झील में लगाया गोता, निर्देशक ने किया खुलासा 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *