Nawazuddin Siddiqui: जब बेटी के साथ बैग खरीदने मॉल पहुंचे थे नवाजुद्दीन, कीमत सुनकर जल गया था मन

Nawazuddin Siddiqui: जब बेटी के साथ बैग खरीदने मॉल पहुंचे थे नवाजुद्दीन, कीमत सुनकर जल गया था मन



जिस इंडस्ट्री को ग्लैमर और चकाचौंध के लिए जाना जाता है, वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी अलग पहचान के लिए जाने जाते हैं। वह न सिर्फ अपनी अलग अदाकारी के लिए जाने जाते हैं बल्कि जमीन से जुड़े होने के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने साथ हुए एक ऐसे मामले के बारे में बताया जो अकसर किसी पिता के साथ होता है। 




Trending Videos

Nawazuddin Siddiqui went to buy bag for daughter in dubai he was shocked after hearing the price

बेटी के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी
– फोटो : सोशल मीडिया


नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी लेना चाहती थी बैग

कर्ली टेल्स से बातचीत में नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी के साथ हुए ऐसे मामले के बारे में बताया जिसने दोनों को हैरान कर दिया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया ‘मेरी बेटी शोरा दुबई में रहती है। एक दिन उसने मुझसे कहा कि वह एक बैग खरीदना चाहती है। मैने सोचा कि एक बैग कितना महंगा हो सकता है? अगर बैग बहुत महंगा होगा तो 15,000 या 20,000 रुपये का होगा। इन दिनों हर चीज महंगी है।’


Nawazuddin Siddiqui went to buy bag for daughter in dubai he was shocked after hearing the price

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
– फोटो : इंस्टाग्राम @nawazuddin._siddiqui


नवाजुद्दीन को महंगा लगा बैग

हालांकि दोनों के बीच बैग को लेकर टकराव हो गया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी उत्तर प्रदेश के एक गांव से आते हैं। ऐसे में वह अपनी बेटी के साथ खरीददारी करने दुबई के एक बड़े मॉल में गए। शोरा ने एक स्टोर से अपनी पसंद का एक बैग चुन लिया। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया ‘यहां तक तो सब ठीक था। लेकिन जब मैंने बैग की कीमत पूछी तो इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये थी। मेरा जी जल गया।’

यह खबर भी पढ़ें: Vicky Kaushal: एक्टिंग के मामले में पति को सलाह देती हैं कैटरीना लेकिन नहीं करती ये काम, विक्की का खुलासा


Nawazuddin Siddiqui went to buy bag for daughter in dubai he was shocked after hearing the price

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
– फोटो : इंस्टाग्राम-@nawazuddin._siddiqui


नवाजुद्दीन ने बेटी के लिए खरीदा महंगा बैग

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जब बैग की कीमत सुनी तो वह हैरान हुए। वह इतना महंगा बैग नहीं खरीदना चाहते थे। इस पर उन्होंने अपनी बेटी को मनाया। उन्होंने अपनी बेटी से कहा ‘यह पैसों की बर्बादी है।’ हालांकि नवाजुद्दीन ने अपनी बेटी के लिए बैग खरीदा।


Nawazuddin Siddiqui went to buy bag for daughter in dubai he was shocked after hearing the price

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
– फोटो : सोशल मीडिया


नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वर्कफ्रंट

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के काम की बात करें तो वह जल्द ही दिनेश विजन की फिल्म ‘थामा’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और परेश रावल होंगे। यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *