Neena Gupta: सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुईं नीना, बोलीं- ‘उनकी फिल्म के लिए लाठी चलाना सीख रही थी, लेकिन…’

Neena Gupta: सतीश कौशिक को याद कर भावुक हुईं नीना, बोलीं- ‘उनकी फिल्म के लिए लाठी चलाना सीख रही थी, लेकिन…’


एक्ट्रेस नीना गुप्ता जल्द ही अनुराग बासु द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी। हाल ही में नीना गुप्ता ने अमर उजाला डिजिटल से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बात की। साथ ही सतीश कौशिक से जुड़ी एक अधूरी फिल्म, अपने पुराने स्ट्रगल और उन ख्वाहिशों का भी जिक्र किया, जो अब तक अधूरी हैं।

Trending Videos

सतीश कौशिक की फिल्म के लिए की थी तैयारी

बातचीत की शुरुआत नीना गुप्ता ने दिवंगत एक्टर-फिल्ममेकर  सतीश कौशिक को याद करते हुए की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘सतीश जी ने मुझे एक फिल्म ऑफर की थी। मैंने उसका लुक टेस्ट किया, फोटो भी भेजे। उसमें लाठी चलानी थी, तो मैंने वो भी सीखना शुरू कर दिया था। रोल बहुत दमदार था और मैं बहुत एक्साइटेड थी, लेकिन फिर वो फिल्म बनी ही नहीं। देखिए कई बार ऐसा होता है। प्रोजेक्ट आते हैं, सबकुछ तय हो जाता है, लेकिन फिर बात वहीं अटक जाती है। बहुत सारी दिलचस्प चीजें आईं, लेकिन बनी नहीं। शायद वक्त का इंतजार कर रही हैं। सतीश की फिल्म भी उन्हीं में से एक थी।’ 

‘मैं स्पाई फिल्म करना चाहती हूं’

नीना गुप्ता ने बताया कि आज भी उनके मन में कुछ रोल करने की ख्वाहिशें हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी भी बहुत कुछ करना है। अगर मैं कभी फिल्म बनाऊं, तो एक एक्शन फिल्म बनाना चाहूंगी। मेरा सपना है कि मैं एक स्पाई (जासूस) का रोल करूं। सच बताऊं तो मैं अपने सपनों में वो फिल्में कर चुकी हूं। वहां मेरी फिल्में हिट भी हो जाती हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *