टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने लेटेस्ट बैकलेस आउटफिट में अपने शानदार बोल्ड फोटोशूट से फैंस को चौंका दिया है। निया के इस लुक पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

2 of 5
निया शर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम@niasharma90
निया का लुक
निया ने बैकलेस ब्लैक गाउन में फोटोशूट करवाया है। इस लुक के साथ निया ने कई दिलकश पोज दिए। लुक की बात करें तो निया ने इस लुक के साथ वेवी हेयर स्टाइल अपनाई है और साथ ही रेड लिस्टिक से अपने लुक को कंप्लीट किया है। निया का यह लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है और वह जमकर निया के इस लुक पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।

3 of 5
निया शर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम@niasharma90
निया के फॉलोअर्स
निया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी लाइफ की झलक पोस्ट करती रहती हैं। यही वजह है कि उनके इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। कुछ दिनों पहले निया ने फी फी आइलैंड्स में अपने वेकेशन की कई शानदार तस्वीरें शेयर की थीं। वहीं अब निया ने एक बार फिर से ब्लैक बैकलेस आउटफिट में अपने बोल्ड, स्टनिंग लुक से इंटरनेट पर हलचल मचा दी है।
यह भी पढ़ें: Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने मनाया बेटे वियान का 13वां जन्मदिन, शेयर किया वीडियो- ‘बस जिज्ञासु बने रहना’

4 of 5
निया शर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम@niasharma90
फैंस के कमेंट्स
निया के फैंस उनके इस लुक पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “उफ्फ गॉर्जियस”, एक और फैन ने लिखा, ‘हाय ये गर्मी’, एक और फैन ने लिखा, ‘बेहद खूबसूरत और हॉट’, एक और फैन ने लिखा, ‘कोई इतनी खुबसूरत कैसी हो सक्ति है’, वहीं कई निया के फैंस फायर और दिल वाले इमोजी बरसा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna: ट्रांसपेरेंट साड़ी में रश्मिका मंदाना का किलर लुक, लिखा- ‘मैं केवल उनके कारण ही जीवित हूं’

5 of 5
निया शर्मा
– फोटो : इंस्टाग्राम@niasharma90
निया का करियर
अभिनेत्री निया इन दिनों कुकिंग शो लाफ्टर शेफ्स: अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट सीजन 2 की शूटिंग कर रही हैं। निया ने 2010 में शो काली-एक अग्निपरीक्षा से टेलीविजन पर डेब्यू किया था। इसके बाद निया ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘जमाई राजा’, ‘इश्क में मरजावां’, ‘नागिन 4’ जैसे कई टेलीविजन शो में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: Sushmita Sen: ’18 साल की लड़की को दुनिया से मिलवाया’, मिस यूनिवर्स बनने की 31वीं सालगिरह पर बोलीं सुष्मिता सेन..