Nia Sharma: लाल साड़ी में दिखीं निया, पैपराजी बोले- ‘शादी कब कर रही हैं?’ एक्ट्रेस के जवाब ने किया हैरान

Nia Sharma: लाल साड़ी में दिखीं निया, पैपराजी बोले- ‘शादी कब कर रही हैं?’ एक्ट्रेस के जवाब ने किया हैरान


इन दिनों टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा शो ‘लाफ्टर शेफ’ में नजर आ रही हैं। हाल ही में शो का एक स्पेशल एपिसोड में शूट हुआ, जिसमें निया लाल साड़ी पहने नजर आईं। शो से पहले निया की मुलाकात पैपराजी से भी हुईं। निया को लाल साड़ी में देख पैपराजी ने पूछ लिया, ‘शादी कब कर रही हैं?’ इस पर निया ने क्या कहा? जानिए।

Trending Videos

शादी को लेकर क्या बोलीं निया 

जब पैपराजी ने निया शर्मा से शादी को लेकर सवाल किया तो वह पहले मुस्कुराईं, इसके बाद बोलीं, ‘आप लोग ही तलाश दो दुल्हा?।’ इस पर पैपराजी ने कहा कि वो तो यहीं पर है? दरअसल, पैपराजी में से कुछ लोग अपनी बात कर रहे थे। इस पर निया शर्मा ने हंसकर बात को टाल दिया।’  

ये खबर भी पढ़ें: Karan Kundrra: अचानक ‘लाफ्टर शेफ 2’ का हिस्सा क्यों बने करण कुंद्रा? अभिनेता ने साझा की असल वजह 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

निया का बेबाब अंदाज है मशहूर

शो ‘लाफ्टर शेफ’ में निया शर्मा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इस शो में प्रतियोगियों को कोई स्पेशल डिश, रेसिपी बनाती होती हैं, साथ ही शो में खूब कॉमेडी भी होती है। निया को कुकिंग तो नहीं आती लेकिन वह अपनी बेबाकी से दर्शकों का दिल जरूर जीत रही हैं। इस शो को भारती सिंह होस्ट करती हैं। 

 

ये खबर भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर लोग पूछते थे- ‘आप शो में कब लौटेंगी ?’, पब्लिक डिमांड पर इस शो में लौटेंगी एक्ट्रेस निया शर्मा 

पॉपुलर सीरियल का रहीं हिस्सा 

निया शर्मा के करियर फ्रंट की बात करें तो वह ‘नागिन’ सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं। ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसा पॉपुलर टीवी शो कर चुकी हैं। कई रियालिटी शो का भी निया शर्मा हिस्सा रही हैं। वह ‘खतराें के खिलाड़ी’ जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं। 

 

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *