Site icon bollywoodclick.com

Nicole Kidman: कान में मिलेगा निकोल किडमैन को पुरस्कार, ‘वूमेन इन मोशन’ अवॉर्ड से सम्मानित होंगी एक्ट्रेस

Nicole Kidman: कान में मिलेगा निकोल किडमैन को पुरस्कार, ‘वूमेन इन मोशन’ अवॉर्ड से सम्मानित होंगी एक्ट्रेस



निकोल किडमैन को यह अवॉर्ड दिया जाएगा, जिससे उनके फैंस बेहद खुष हैं। वूमन इन मोशन पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाता है, जो सिनेमा और समाज में महिलाओं की स्थिति को बेहतर बनाती हैं। 

 




Trending Videos

2 of 6

‘वूमेन इन मोशन’ अवॉर्ड से सम्मानित होंगी एक्ट्रेस
– फोटो : इंस्टाग्राम@nicolekidman


कब होगा पुरस्कार समारोह

पुरस्कार समारोह 18 मई को कान फेस्टिवल में होगा। किडमैन को महिला निर्देशकों के साथ काम करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए चुना गया है। उन्होंने 2017 में हर 18 महीने में एक महिला निर्देशक के साथ काम करने का वादा किया था और अब तक 20 से अधिक महिला निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं। 

 


3 of 6

कब होगा पुरस्कार समारोह
– फोटो : इंस्टाग्राम@nicolekidman


निकोल की तारीफ

केरिंग के सीईओ फ्रेंकोइस-हेनरी पिनॉल्ट ने उनकी तारीफ की और कहा कि वह सिनेमा में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने का शानदार उदाहरण हैं। किडमैन ने इस सम्मान को “सच्चा सम्मान” बताया। वह जेन फोंडा, वियोला डेविस, मिशेल योह और सलमा हायेक जैसी हस्तियों की सूची में शामिल हो गई हैं। 

 


4 of 6

निकोल का करियर
– फोटो : इंस्टाग्राम@nicolekidman


निकोल का करियर

निकोल एक ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकी अभिनेत्री और निर्माता हैं। निकोल किडमैन ने ऑस्ट्रेलिया में अपने करियर की शुरुआत 1983 की फिल्म ‘बुश क्रिसमस’ और ‘बीएमएक्स बैंडिट्स’ से की थी। निकोल 57 साल की हो चुकी है और अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं।


5 of 6

निकोल का वर्कफ्रंट
– फोटो : इंस्टाग्राम@nicolekidman


निकोल का वर्कफ्रंट

निकोल किडमैन जल्द ही हुलु की सीरीज ‘नाइन परफेक्ट स्ट्रेंजर्स’ के नए सीजन में नजर आएंगी और ‘मार्गोज गॉट मनी ट्रबल’ व ‘स्कारपेटा’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं।


Exit mobile version