Site icon bollywoodclick.com

Nikita Roy: क्या ‘निकिता रॉय’ ने खत्म कर दीं भाई-बहन की दूरियां, हालिया पोस्ट में कुश ने सोनाक्षी को किया टैग

Nikita Roy: क्या ‘निकिता रॉय’ ने खत्म कर दीं भाई-बहन की दूरियां, हालिया पोस्ट में कुश ने सोनाक्षी को किया टैग



अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को एक साल होने आ रहा है। दोनों ने बीते वर्ष 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की। सोना की शादी इसे लेकर भी चर्चा में रही कि उनके दोनों भाई शादी की तस्वीरों में नजर नहीं आए। ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि अभिनेत्री के दोनों भाई शायद दूसरे धर्म में शादी करने को लेकर सोनाक्षी से खुश नहीं, इसलिए शादी में शिरकत नहीं की। शादी के बाद सोनाक्षी और उनके भाईयों के बीच रिश्ते में खटास आने की बातें भी कही गईं। मगर, कुश सिन्हा के हालिया पोस्ट से सब साफ हो गया है।




Trending Videos

2 of 5

फिल्म ‘निकिता रॉय’
– फोटो : इंस्टाग्राम


भाई के निर्देशन में बनी पहली फिल्म में नजर आएंगी सोनाक्षी

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबार की शादी के करीब एक साल बाद कुश सिन्हा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने बहन सोनाक्षी को टैग किया है। दरअसल, मामला यह है कि सोनाक्षी की अगली फिल्म है ‘निकिता रॉय’। इस फिल्म के निर्देशन की कमान कुश सिन्हा ने संभाली है। कुश इसके जरिए निर्देशन में डेब्यू कर रहे हैं।


3 of 5

फिल्म ‘निकिता रॉय’
– फोटो : इंस्टाग्राम


कुश सिन्हा ने शेयर की यादों से एक तस्वीर

आज शनिवार 21 जून को कुश सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने फिल्म की शूटिंग की पहले दिन की तस्वीर शेयर की है, जो खुद उन्होंने ही क्लिक की। तस्वीर में सोनाक्षी सिन्हा और सुहैल नैय्यर नजर आ रहे हैं। इसके साथ कुश ने कैप्शन लिखा है, ‘सोनाक्षी (निकिता रॉय) और सुहैल (जॉली जय हंस) के साथ शूटिंग का पहला दिन। ‘निकिता रॉय’ की यादों से एक तस्वीर’।

 


4 of 5

फिल्म ‘निकिता रॉय’
– फोटो : इंस्टाग्राम@aslisona


सोनाक्षी बोलीं- ‘आपके श्राप से मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला’

सोनाक्षी सिन्हा ने यह फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर लिखा है, ‘फिल्म 27 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी’। इसके अलावा उन्होंने फिल्म का एक वीडियो भी शेयर किया है। साथ में लिखा है, ‘निकिता वर्सेज नेगेटिविटी। आपके श्राप से मेरा कुछ नहीं बिगडने वाला! इस बार डरने की बारी उसकी है, जो सबको डराता था’। इस फिल्म में परेश रावल और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका में हैं। यह सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है।

Tushar Ghadigaonkar: मराठी एक्टर तुषार घाडीगावकर ने की खुदकुशी, दोस्त ने बताया किस बात से थे परेशान

 


5 of 5

कुश सिन्हा
– फोटो : इंस्टाग्राम


कुश बोले- वे शादी में मौजूद थे

करीब एक साल बाद कुश सिन्हा ने बहन सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल नहीं होने पर भी प्रतिक्रिया दी है। ईटाइम्स के साथ बातचीत में कुश ने कहा है, ‘पिछले साल से एक गलतफहमी चल रही है। सोनाक्षी मेरी बहन है। मैं उसकी शादी में मौजूद था। मुझे नहीं पता कि किसने यह अफवाह फैलाई कि मैं वहां नहीं था’।




Exit mobile version