NTR 31: इस दिन से प्रशांत नील की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जूनियर एनटीआर, फिल्माएंगे एक्शन सीक्वेंस

NTR 31: इस दिन से प्रशांत नील की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे जूनियर एनटीआर, फिल्माएंगे एक्शन सीक्वेंस



जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील ने एक आगामी प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है, जिसका नाम अस्थायी रूप से एनटीआर 31 रखा गया है। फिल्म की घोषणा के बाद से दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर जादू करते देखने के लिए सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। प्रोजेक्ट को लेकर उत्सुकता के बीच अब फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जो जूनियर एनटीआर के शूटिंग शुरू करने से जुड़ी है।




Trending Videos

jr ntr to start shooting for prashanth neel film NTR 31 in mid of april after will join hrithik roshan war 2

2 of 5

जूनियर एनटीआर, प्रशांत नील
– फोटो : इंस्टाग्राम


कब शूटिंग शुरू करेंगे शूटिंग

अब फिल्म को लेकर यह अपडेट सामने आया है कि जूनियर एनटीआर फिल्म की शूटिंग कब करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर अप्रैल के मध्य में शूटिंग में शामिल होने के लिए तैयार हैं और कुछ दिनों तक फिल्मांकन करेंगे, उसके बाद वॉर 2 पर ध्यान केंद्रित करेंगे, ताकि एक गाने के सीक्वेंस सहित बचे हुए हिस्सों को पूरा किया जा सके। एक बार जब वह वॉर 2 के लिए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर लेंगे तो वह अपना पूरा समय प्रशांत नील की फिल्म को देंगे।


jr ntr to start shooting for prashanth neel film NTR 31 in mid of april after will join hrithik roshan war 2

3 of 5

प्रशांत नील- जूनियर एनटीआर
– फोटो : इ्ंस्टाग्राम


एक्शन सींस की शूटिंग करेंगे अभिनेता

प्रशांत नील के निर्देशन में एनटीआर अभिनीत बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय एक्शन ड्रामा एनटीआर 31 की शूटिंग फरवरी में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शुरू हुई। प्रशांत नील ने 3000 से अधिक एक्स्ट्रा कलाकारों के साथ कुछ जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस फिल्माए हैं। अब जूनियर एनटीआर कुछ एक्शन सीक्वेंस फिल्माएंगे।

Sikandar: ‘सिकंदर’ को लेकर निर्देशक ने किए बड़े दावे, बताया- फिल्म में गहरी हैं भावनाएं


jr ntr to start shooting for prashanth neel film NTR 31 in mid of april after will join hrithik roshan war 2

4 of 5

जूनियर एनटीआर का पोस्ट
– फोटो : इंस्टाग्राम@jrntr


अभिनेता के जन्मदिन पर मिलेगा फैंस को तोहफा

इससे पहले खबर आई थी कि एनटीआर 31 के निर्माता 20 मई को एनटीआर 31 का शीर्षक और फर्स्ट लुक पोस्टर जारी करने की योजना बना रहे हैं। खास बात यह है कि इसी दिन जूनियर एनटीआर का भी जन्मदिन है। ऐसे में निर्माता फैंस को अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर ही बड़ा तोहफा देने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, इस रोमांचक चर्चा के बारे में आधिकारिक घोषणा का इंतजार है, लेकिन एनटीआर और नील के सभी प्रशंसकों के लिए यह निश्चित रूप से एक लंबा इंतजार होने वाला है।


jr ntr to start shooting for prashanth neel film NTR 31 in mid of april after will join hrithik roshan war 2

5 of 5

जूनियर एनटीआर और निर्देशक प्रशांत नील
– फोटो : एक्स:@MythriOfficial


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *