Officer On Duty: ओटीटी पर रिलीज होने जा रही ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

Officer On Duty: ओटीटी पर रिलीज होने जा रही ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म


मलयालम फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज को तैयार है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का इंतजार लोगों को काफी दिनों से था, अब यह फिल्म 20 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है।

Trending Videos

नेटफ्लिक्स ने दी जानकारी

कुंचाको बोबन, प्रियामणि, विशाक नायर और जगदीश स्टारर इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने की जानकारी खुद नेटफ्लिक्स की ओर से दी गई है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए नेटफ्लिक्स ने बताया कि ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ 20 मार्च से नेटफ्लिक्स पर मलयालम, हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगी। फिल्म अपराध, जांच, सही और गलत के बीच धुंधली रेखाओं, बदला, परिवार और कानून लागू करने वाले अधिकारियों पर मनोवैज्ञानिक बोझ के विषयों की पड़ताल करती है।

 

यह खबर भी पढ़ें: Be Happy: अभिषेक बच्चन की फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से गदगद हुए अमिताभ, कहा- ‘इससे गर्व की बात और कुछ नहीं’

 

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी हरिशंकर नामक एक सख्त और गुस्सैल पुलिस इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका हाल ही में सर्किल इंस्पेक्टर (सीआई) के पद पर डिमोशन किया गया है। कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है जब हरिशंकर को चंद्रबाबू के बारे में शिकायत मिलती है, जो एक ज्वेलरी रैकेट चलाता है। आगे आने वाली चुनौतियों से अनजान, हरिशंकर मामले की जांच करने का फैसला करता है। जो सामने आता है वह भयानक अपराधों की एक पूरी सूची है, जो उसके अपने दुखद खुद के इतिहास से भी जुड़ी हुई है।

यह खबर भी पढ़ें: YRKKH: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम प्रणाली राठौड़ किसे कर रही हैं डेट, सीरीयल के को-स्टार का नाम आया सामने

कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ में कुंचाको बोबन सीआई हरिशंकर के किरदार में दिखाई देंगे, जबकि अभिनेत्री प्रियामणि गीता के रूप में, जगदीश चंद्रबाबू के रूप में, विशाक नायर क्रिस्टी सेवियो के रूप में, आडुकलम नरेन कमिश्नर मार्तंडम के रूप में, रमजान मुहम्मद श्याम बाबू के रूप में और ऐश्वर्या राज अन्ना लुइस के रूप में नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में और भी लोग अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म जीतू अशरफ द्वारा निर्देशित और शाही कबीर द्वारा लिखित है। यह फिल्म मलयालम के अलावा हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में भी देखने के लिए उपलब्ध होगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *