Site icon bollywoodclick.com

Orry: मधुर भंडारकर ने शुरू की ‘द वाइफ्स’ की शूटिंग, ओरी संग नजर आईं ये पॉपुलर एक्ट्रेस; देखें वायरल वीडियो

Orry: मधुर भंडारकर ने शुरू की ‘द वाइफ्स’ की शूटिंग, ओरी संग नजर आईं ये पॉपुलर एक्ट्रेस; देखें वायरल वीडियो


डायरेक्टर मधुर भंडारकार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वाइफ्स’ की घोषणा पिछले दिनों की। यह फिल्म बॉलीवुड स्टार वाइफ्स के ऊपर बन रही है। एक चर्चित एक्ट्रेस फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं। वहीं इंफ्लुएंसर ओरी भी एक अहम किरदार इस फिल्म में कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ओरी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। साथ में वह चर्चित एक्ट्रेस भी नजर आ रही हैं। 

मधुर भंडारकर संग बातचीत करता दिखा ओरी

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें डायरेक्टर मधुर ओरी और लीड एक्ट्रेस के साथ नजर आए। इंफ्लुएंसर ओरी भी अपने किरदार में नजर आ रहा है। वह ट्रेडिशनल ड्रेस पहने सेट पर मौजूद दिखा। डायरेक्टर और इन एक्टर्स के बीच किसी बात को लेकर डिस्कशन हो रहा था। 


मौनी रॉय बॉलीवुड स्टार वाइफ के रोल में दिखेंगी

सेट पर मौनी रॉय भी दिखीं। वह लाल साड़ी पहने नजर आईं। फिल्म में वह एक बॉलीवुड स्टार वाइफ के रोल में नजर आएंगी। मौनी इस फिल्म में लीड रोल में होंगी। पिछले दिनों मौनी के साथ फोटो साझा करते हुए मधुर भंडारकर ने यह जानकारी साझा की थी। 

ये खबर भी पढ़ें: Salakaar X Review: स्पाई-थ्रिलर सीरीज ‘सलाकार’ ओटीटी पर रिलीज, मरियम के किरदार से मौनी ने दर्शकों का जीता दिल 

 

कई वुमन सेंट्रिक फिल्में बना चुके हैं मधुर भंडारकर 

मधुर भंडारकर ‘फैशन’, ‘चांदनी बार’, ‘हीरोइन’ और ‘पेज 3’ जैसी फिल्मों में अलग-अलग इंडस्ट्री की चमक के पीछे की दुनिया को दिखा चुके हैं। अब वो बॉलीवुड स्टार वाइफ्स की चमकदार दुनिया को बड़े पर्दे पर दर्शकों को दिखाएंगे। बॉलीवुड के कई राज भी वह इस फिल्म के जरिए खोल सकते हैं। 



Exit mobile version