Oscar 2025: दिल्ली में शूट हुई ‘अनुजा’ ऑस्कर में, 9 साल की सजदा पठान ने निभाया लीड रोल; जानें क्या है कहानी

Oscar 2025: दिल्ली में शूट हुई ‘अनुजा’ ऑस्कर में, 9 साल की सजदा पठान ने निभाया लीड रोल; जानें क्या है कहानी


हाल ही में ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट जारी की गई है, इसमें गुनीत मोंगा, प्रियंका चोपड़ा प्रोड्यूस फिल्म ‘अनुजा’ ने बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में अपने लिए जगह बना ली है। आखिर क्या खास है इस शॉर्ट फिल्म में? क्या कहती है इसकी कहानी? जानिए, फिल्म ‘अनुजा’ के बारे में। 


शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


गुनीत मोंगा, प्रियंका चोपड़ा प्रोड्यूस शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ की टक्कर कई देशों की शॉर्ट फिल्मों से थी। लेकिन आखिकार ऑस्कर अवॉर्ड (97वें एकेडमी अवॉर्ड्स) के नॉमिनेशन में यह फिल्म पांच बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। इसका कारण इसकी कहानी का खास और अलग होना रहा। जानिए, फिल्म ‘अनुजा’ की कहानी के बारे में? और इस कहानी को कहने का असल मकसद क्या है? 

Trending Videos

बाल मजदूरी पर बात करती है फिल्म 

फिल्म ‘अनुजा’ की कहानी, एक 9 साल की लड़की अनुजा (सजदा खान) की है। वह दिल्ली में एक कपड़े की फैक्ट्री में काम करती है। वह एक बाल मजदूर है। अनुजा को अचानक स्कूल जाने का मौका मिला है, लेकिन इसके बदले में उसे अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम फैसला लेना पड़ता है। इस फैसले का असर अनुजा और उसकी बहन के भविष्य से जुड़ा है। इस शॉर्ट फिल्म को दिल्ली में शूट किया गया है। 

बहनों के रिश्ते को भी करती है बयां 

फिल्म सिर्फ बाल मजदूरी, गरीब लोगों के पढ़ाई करने के संघर्ष पर ही बात नहीं करती है। यह फिल्म दो बहनों के रिश्ते, उनके प्यार को भी दिखाती है। कैसे अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने का एक फैसला, उनके रिश्ते को परखता है, यह एंगल भी शॉर्ट फिल्म में दिखाया गया है। साथ ही लड़कियों को कैसे हमारे देश में आज भी संघर्ष करना पड़ रहा है, यह बात भी ‘शॉर्ट फिल्म ‘अनुजा’ बताती है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *