बीते हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई दिलचस्प फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं। सिनेमाघरों में भी बहार आई रही। एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए अब ये वीक भी कम खास नहीं। थिएटर्स में तो फिल्मों की बाहर है ही, साथ ही ओटीटी पर भी खूब धमाल होने वाला है। जानते हैं इस वीक की ओटीटी लिस्ट….
2 of 6
मंडला मर्डर्स
– फोटो : इंस्टाग्राम: @netflix
मंडला मर्डर्स
नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की साझेदारी में बनी वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ इस हफ्ते दस्तक देगी। वाणी कपूर, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और रघुबीर यादव जैसे सितारों से सजी इस सीरीज में चरणदासपुर के प्राचीन यंत्र के रहस्य उजागर होंगे। वाणी सीरीज में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर रिया थॉमस के रोल में नजर आएंगी। यह सीरीज 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
3 of 6
सरजमीन
– फोटो : सोशल मीडिया
सरजमीन
काजोल, इब्राहिम अली खान, पृथ्वीराज सुकुमारन और मिहिर आहूजा जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘सरजमीन’ भी इस हफ्ते की लिस्ट में है। यह 25 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म की काहनी एक ऐसे आर्मी ऑफिसर की है, जो कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराने की कोशिश करती है। इसके लिए वह कोई भी कीमत देने को तैयार है। काजोल ने फिल्म में इब्राहिम की मां का रोल अदा किया है। फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है।
4 of 6
रंगीन
– फोटो : इंस्टाग्राम @primevideoin
रंगीन
इस शो में विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा नजर आएंगे। इसकी कहानी एक ऐसे इंसान पर आधारित है, जिसे अपनी पत्नी से धोखा मिलता है और वह उस धोखे का बदला लेने के लिए एक बड़ा कदम उठाता है। ‘रंगीन’ शो को आप 25 जुलाई से प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।
5 of 6
‘सौंकन सौंकने 2’
– फोटो : सोशल मीडिया