मॉनसून का सीजन, बारिश की फुहारें और वीकएंड! यह सारी चीजें एक साथ मिलें तो लगता है कि कोई बड़ी खुशी हाथ लग गई। इसी मौसम में अगर एंटरटेनमेंट का साथ मिल जाए तो कहना ही क्या? इस वीकएंड ओटीटी पर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर सीरीज-फिल्में रिलीज हो रही हैं। जानिए

2 of 7
‘मंडला मर्डर्स’
– फोटो : इंस्टाग्राम
‘मंडला मर्डर्स’
सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर कोई दिलचस्प सीरीज देखने का मन है तो इस हफ्ते ‘मंडला मर्डर्स’ को मिस मत करिए। यह आज शुक्रवार 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इसे नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स ने मिलकर बनाया है। सीरीज में वाणी कपूर, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर और रघुबीर यादव जैसे सितारे हैं। इस सीरीज में चरणदासपुर के प्राचीन यंत्र के रहस्य उजागर होंगे। वाणी सीरीज में इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर रिया थॉमस के रोल में नजर आएंगी।

3 of 7
‘सरजमीं’
– फोटो : सोशल मीडिया
‘सरजमीं’
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की दूसरी फिल्म ‘सरजमीं’ भी इस वीकएंड आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। फिल्म में काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और मिहिर आहूजा भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म शुक्रवार 25 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिल्म की काहनी एक ऐसे आर्मी ऑफिसर की है, जो कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त कराने की कोशिश करती है। इसके लिए वह कोई भी कीमत देने को तैयार है। काजोल ने फिल्म में इब्राहिम की मां का रोल अदा किया है। फिल्म का निर्देशन कायोज ईरानी ने किया है।

4 of 7
रंगीन
– फोटो : इंस्टाग्राम @primevideoin

5 of 7
‘हैप्पी गिलमोर 2’
– फोटो : सोशल मीडिया
‘हैप्पी गिलमोर 2’
इसके अलावा इस वीकएंड की ओटीटी रिलीज में अमेरिकी स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म ‘हैप्पी गिलमोर 2’ भी लिस्ट में है। रिलीज से पहले इसकी काफी चर्चा है। यह 25 जुलाई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकेगी।