मॉनसून ने दस्तक दे दी है। मौसम सुहावना है। कोई घूमने निकल पड़ा है तो कोई घर में ही सुकून के पल बिता रहा है। मगर मनोरंजन के शौकीनों को तो सिनेमा में सुकून मिलता है। ऐसे ही सिने प्रेमियों को हम बताते हैं कि इस बार ओटीटी पर कौन सी फिल्में और सीरीज दस्तक देने वाली हैं। जानिए

2 of 6
हेड्स ऑफ स्टेट
– फोटो : एक्स
‘हेड्स ऑफ स्टेट’
हफ्ते की शुरुआत में देखने को मिलेगी प्रियंका चोपड़ा की फिल्म। नाम है ‘हेड्स ऑफ स्टेट’। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान नाइशुलर ने संभाली है। इसमें जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

3 of 6
ठग लाइफ
– फोटो : यूट्यूब
‘ठग लाइफ’
फिल्म ‘ठग लाइफ’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। कमल हासन की यह गैंगस्टर ड्रामा फिल्म 05 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 03 जुलाई से स्ट्रीम होगी।

4 of 6
कालीधर लापता
– फोटो : इंस्टाग्राम- @bachchan

5 of 6
गुड वाइफ
– फोटो : सोशल मीडिया
‘गुड वाइफ’
यह एक फैमिली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी एक वकील तरुणिका की है, जो परिवार को संभालती है। उसकी जिंदगी में एक बदलाव आता है और पति घोटाले के केस में फंस जाता है। इस आगामी फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया है। प्रियमणि और संपत राज अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 4 जुलाई को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी।