पाताल लोक सीजन 2
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
पाताल लोक (सीजन 2)
कलाकार
जयदीप अहलावत
,
इश्वाक सिंह
,
तिलोत्तमा शोम
,
नागेश कुकूनूर
और
जहानु बरुआ आदि
लेखक
सुदीप शर्मा
,
अभिषेक बनर्जी
,
राहुल कनोजिया
और
तमल सेन
निर्देशक
अविनाश अरुण
निर्माता
कर्णेश शर्मा
और
सुदीप शर्मा
रिलीज
17 जनवरी 2025
विस्तार
पांच साल बाद जब किसी हिट सीरीज का दूसरा सीजन आता है तो पहला सवाल यही होता है कि आखिर इतना लंबा इंतज़ार क्यों? इसका जवाब कुछ कुछ वैसा ही जैसा अमजेन प्राइम वीडियो अपनी पिछली सीरीज ‘मिर्जापुर’ के बीते सीजन में दे चुका है। सीरीज ‘पाताल लोक’ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर रची थी। लेखक-निर्देशक सुदीप शर्मा को बतौर रचयिता लाकर अनुष्का ने एक अच्छा दांव ओटीटी पर खेला था और दांव बिल्कुल सही बैठा भी। लेकिन, अब अनुष्का इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। कर्णेश का भी बहुत कुछ कंट्रोल अपनी टीम पर दिखता नहीं है। सीरीज दिल्ली के पाताल लोक से निकलकर उत्तर पूर्व के माफिया लोक जा पहुंची। नतीजा क्या रहा? आओ इसका पता लगाते हैं…