बिग बॉस फेम और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आयशा खान सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर तब आ गईं, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लाइक कर दिया। यह पोस्ट कश्मीर को आजाद करने और घाटी में भारतीयों को स्वागत ना करने के बारे में की गई थी। इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं उन्होंने किस पोस्ट को लाइक किया और यूजर्स ने इसे लेकर क्या रिएक्शन दिए।
पोस्ट में क्या लिखा है?
आयशा खान द्वारा लाइक किए गए पोस्ट को कश्मीरी लेखक जलीस हैदर ने लिखा है। उन्होंने इसे अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया, जिसके एक हिस्से में लिखा था, ‘मैं हमेशा नागरिक जीवन के नुकसान पर शोक मनाता हूं। इस दुख को वास्तविकता के मिटने से भ्रमित ना करें। कश्मीर आपकी सौंदर्यपूर्ण पलायन, आध्यात्मिक पड़ाव या इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने योग्य स्वर्ग नहीं है। यह दुनिया का सबसे घनी सैन्यीकृत क्षेत्र है और जो लोग इसे अपना घर कहते हैं, वे शांति से नहीं रहते हैं। वे कब्जे में रहते हैं, निगरानी में रहते हैं, हिंसा, यातना, जबरन गायब होने और व्यवस्थित रूप से मिटाने के निरंतर खतरे में रहते हैं।’
लेखक ने आगे लिखा, ‘नहीं एक भारतीय के रूप में, कश्मीर में आपके कब्जे को सामान्य बनाने, हमारे दर्द को रोमांटिक बनाने या हमारी मातृभूमि को एक पर्यटक कल्पना में बदलने के लिए आपका स्वागत नहीं है। आपके द्वारा ली गई हर तस्वीर, जो इस भूमि को धरती पर स्वर्ग होने का दिखावा करती है, बिना जमीन पर क्रूर वास्तविकता को स्वीकार किए हिंसा का एक रूप है।’ हम आगंतुकों के प्रति शत्रुतापूर्ण नहीं हैं, हम उपनिवेशवादियों, समर्थकों, उन लोगों के प्रति शत्रुतापूर्ण हैं जो हमारे दुख को देखते हैं और इसे सुंदर कहते हैं। कश्मीर के आजाद होने के बाद हम दुनिया का खुले हाथों से स्वागत करेंगे।’
नेटिजन्स ने की आलोचना
आयशा ने इस पोस्ट को लाइक किया, जिसके बाद यूजर्स ने सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई। एक यूजरने लिखा, ‘वे कभी भी अपने धर्म से ऊपर देश को नहीं चुनेंगे’ एक अन्य ने रवि दुबे से उन्हें अपने शो से निकाल देने के लिए कहा। कुछ नेटिजन्स ने मुंबई पुलिस को भी टैग किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। हालांकि आयशा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।



हमले से गुस्से में बॉलीवुड
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा बॉलीवुड गुस्से में है। सेलेब्स ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। इस कायराना हमले में 26 लोगों की जान चली गई। घटना के बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।