जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है और हर कोई हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहा है। साथ ही इस घटना के लिए गुस्सा भी जता रहा है। अब टेलीविजन अभिनेता अभिनव शुक्ला ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने इस दर्दनाक घटना के प्रति लोगों में जज्बा की कमी होने की बात कही है। उन्होंने पाकिस्तान के लोगों का जिक्र करते हुए कहा कि हम वैसा जज्बा वैसा जुनून क्यों नहीं दिखाते, जैसा पाकिस्तान के लोग खुद में बताते हैं।
अभिनेता ने पाकिस्तान का दिया उदाहरण
टीवी अभिनेता ने सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) का सहारा लेते हुए भारतीयों के जज्बे को जगाने की बात की। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, “मैंने सैकड़ों पाकिस्तानी स्ट्रीट वीडियो देखे हैं, जहां एक इंटरव्यू लेने वाला आम लोगों से भारत के बारे में पूछता है और 99 प्रतिशत पाकिस्तानी जवाब देते हैं तो क्या हुआ, भारत बड़ा देश है, परमाणु ताकत है, ज्यादा कामयाब है, पर हम में जज्बा है।” अभिनव का मानना है कि भारत में लोगों में वैसा जज्बा देखने को नहीं मिलता है।
यह खबर भी पढ़ें: Vivek Agnihotri: ‘मेरी फिल्में सवाल उठाती हैं, विरोध जताती हैं’, पहलगाम हमले के बाद बोले विवेक अग्निहोत्री
अभिनव ने भारतीयों की प्रतिक्रिया पर जताई नाराजगी
अभिनव ने आगे अपनी पोस्ट में आतंकी हमले होने पर भारत के अलग-अलग वर्ग के लोगों की प्रतिक्रियाओं का जिक्र किया। अभिनव ने लिखा, वोक कहते हैं कि यह सब राजनीतिक साजिश है, आतंकवादी युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। लेफ्ट विंग का कहना है कि यह सब राइट विंग द्वारा फैलाई गई नफरत की वजह से है।
जेन जेड यानी आजकल के युवा कहते हैं कि भाई, जो हुआ वह दुखद था, मैं कोई वीडियो नहीं देखना चाहता या इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। यह मेरी पसंद नहीं है। न्यूज चैनल्स दिखाते हैं कि सबसे पहले हम लाए हैं आपके लिए बड़ी खबर। जबकि बॉलीवुड कहता है कि जो हुआ वह बहुत कायरतापूर्ण है, हम केवल शांति चाहते हैं। सभी लोग ठीक हो जाएं।” अंत में अभिनव ने सवाल उठाते हुए पूछा, “भाई हमारा जज्बा कहां है? क्या सिर्फ फौज ही जज्बा दिखाये?” अभिनव ने अपनी पोस्ट के जरिए भारतीयों के जज्बे को जगाने की कोशिश की साथ ही लोगों से इस मामले पर और भी अधिक मुखर होने की अपील की है।
यह खबर भी पढ़ें: Pahalgam Attack: ‘अब तो पाकिस्तान से सीधा युद्ध होना चाहिए..’, जानें किस एक्ट्रेस की बहन ने कही ये बात?