PAK कॉमेडियन के बड़बोल- हमारे बिना इंडियन फिल्में फ्लॉप: इफ्तिखार बोला-पॉलीवुड को हमारी जरूरत, मेरे पास 16 मूवी थी, हम पर 350 करोड़ इन्वेस्ट किए – Jalandhar News

PAK कॉमेडियन के बड़बोल- हमारे बिना इंडियन फिल्में फ्लॉप:  इफ्तिखार बोला-पॉलीवुड को हमारी जरूरत, मेरे पास 16 मूवी थी, हम पर 350 करोड़ इन्वेस्ट किए – Jalandhar News


टीवी शो के दौरान स्टेज पर पंजाबी फिल्मों को लेकर बयान देते हुए पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर।

पाकिस्तान के बड़बोले कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने पंजाब फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़े दावे किए हैं। कॉमेडियन ने कहा कि पाकिस्तान के कलाकारों के बिना पंजाब में फिल्में नहीं चलती। पंजाब फिल्म इंडस्ट्री ने हमारे कलाकारों पर 300 से 350 करोड़ रुपए इन्वेस्ट किए

.

इफ्तिखार ने कहा कि उनकी 16 पंजाबी फिल्में साइन थी। उन्होंने एक टीवी शो के दौरान ये बातें कहीं। एक दिन पहले उनका ये वीडियो सामने आया।

इससे पहले इफ्तिखार ठाकुर ने CM भगवंत मान पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि पंजाब ने भगवंत मान को CM इसलिए बनाया है, क्योंकि वह उनको सस्ते पड़ते हैं। जिसके बाद पंजाब के कई कलाकारों ने ठाकुर की निंदा की और उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री में काम न देने की बात कही।

कुछ दिन पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान पर पाकिस्तानी कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने विवादित बयान दिया था।

पाकिस्तानी कॉमेडियन ने क्या कहा, 3 पॉइंट मे पढ़िए…

  • पंजाब की फिल्में हमारे बिना नहीं चलती: इफ्तिखार ठाकुर कहा- भारत के पंजाब में मेरी करीब 16 फिल्में साइन थी। हमें कहा गया कि हम आपका बायकॉट करेंगे। इस पर मैंने जवाब दिया कि आपका मुंह नहीं है बायकॉट करने का, बायकॉट तो हम करते हैं। पंजाब की फिल्में हमारे बिना नहीं चलती। पाकिस्तानी कलाकारों के बिना भारतीय फिल्में हिट नहीं हुई हैं।
  • 300 से 350 करोड़ रुपए हमारे कलाकारों पर इन्वेस्टमेंट: इफ्तिखार ने आगे कहा- पाकिस्तानी कलाकारों के बिना 9 फिल्में बनाई गईं, मगर एक भी नहीं चली। पंजाब में बनने वाली फिल्मों के डायलॉग सहित कई प्रमुख काम पाकिस्तानी कलाकार करते हैं। जितनी फिल्में पाकिस्तानी कलाकारों ने की हैं, वह हर बार हिट हुई हैं। पंजाबी इंडस्ट्री की 300 से 350 करोड़ रुपए की इन्वेस्टमेंट हमारे कलाकारों पर है।
  • जंग क्या खाक जीत पाएंगे: उन्होंने कहा- भारत हमारे बिना फिल्म नहीं बना सकता, तो वह जंग क्या खाक जीत पाएंगे। आखिरी में इफ्तिखार ठाकुर ने शायरी सुनाते हुए कहा- जो खेल के मैदान में नहीं आते, वह जंग के मैदान में भी नहीं आ सके।

अब पढ़िए कैसे विवाद शुरू हुआ…

1. पहलगाम आतंकी हमले पर इफ्तिखार का विवादित बयान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर लोकप्रिय टीवी टॉक शो ‘गपशप’ में कॉमेडियन इफ्तिखार ठाकुर ने बयान दिया। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा- फिजाओं से आओगे तो हवा में उड़ा दिए जाओगे। समुद्र के पानी से आओगे तो डुबो दिए जाओगे। जमीनी रास्तों से आओगे तो दफना दिए जाओगे।

2. ठाकुर का सबसे पहले कॉमेडियन ढिल्लों ने किया था विरोध पंजाबी एक्टर और कॉमेडियन बिन्नू ढिल्लों ने इफ्तिखार ठाकुर के बयान पर जवाब दिया था। बिन्नू ने कहा था कि वह पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। इफ्तिखार ठाकुर को अब पंजाब भी नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा था कि जो हमारे देश का विरोधी है, उसे यहां कलाकारी दिखाने का मौका भी नहीं मिलना चाहिए। पाकिस्तानी कलाकारों के साथ जो प्रोजेक्ट पाइपलाइन में चल रहे हैं, वह भी सिनेमाघरों में नहीं आएंगे और ना ही इन कलाकारों को पंजाब में आने दिया जाएगा।

बिन्नू ढिल्लों ने सबसे पहले ठाकुर के बयान का विरोध जताया था।

बिन्नू ढिल्लों ने सबसे पहले ठाकुर के बयान का विरोध जताया था।

3. पंजाब CM बोले- पाकिस्तान में भुखमरी है ऑपरेशन सिंदूर के बाद 7 मई को पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा कि पाकिस्तान में भुखमरी है। मैं सबको जानता हूं। मेरे साथ यहां पर लाफ्टर चैलेंज में रोटियां खाते थे। पाकिस्तान के कलाकार तो खुद कहते हैं कि जीत लो हमारा लाहौर। एक ने तो इतना तक कह दिया था कि लाहौर के साथ कराची भी ले लो, कम से कम हम रोटी खाने वाले तो हो जाएंगे।

4. इफ्तिखार ठाकुर ने कहा- भगवंत मान पंजाब के सस्ते CM इस पर इफ्तिखार ठाकुर ने कहा कि पंजाब ने भगवंत मान को CM इसलिए बनाया है, क्योंकि वह उनको सस्ते पड़ते हैं। CM मान का मुंह कबूतर के खुड्‌डे (पिंजरा) जैसा है। ऐसा आदमी तो एक घंटा लेट आ जाए और कारण पूछा जाए तो कहता है कि मैंने किसी के 500 रुपए देने थे, इसलिए उन्होंने बंदी बना लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *