Palak Tiwari: फिल्म ‘भूतनी’ से पलक तिवारी का फर्स्ट लुक हुआ जारी, करेंगी प्यार की रक्षा

Palak Tiwari: फिल्म ‘भूतनी’ से पलक तिवारी का फर्स्ट लुक हुआ जारी, करेंगी प्यार की रक्षा


पलक तिवारी सिल्वर स्क्रीन पर फिर से आ रही हैं। इस बार वो एक हॉरर फिल्म के साथ पर्दे पर वापसी कर रही हैं। पलक फिल्म ‘भूतनी’ में नजर आएंगी। अब फिल्म से पलक का पहला लुक भी सामने आ गया है। जिसमें पलक डरी-सहमी नजर आ रही हैं। लुक के साथ ही पलक के किरदार का नाम भी रिवील कर दिया गया है।

Trending Videos

अनन्या के किरदार में नजर आएंगी पलक

फिल्म के मेकर्स की ओर से पलक तिवारी का पहला लुक जारी किया गया है। मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें पलक तिवारी नजर आ रही हैं। फिल्म में पलक अनन्या नाम का किरदार निभाती नजर आएंगी। इस पोस्टर में लिखा है, ‘पलक तिवारी अनन्या के किरदार में, साथ में लिखा है प्यार की रक्षक।’ इस पोस्टर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, “लेकर इश्क की छाया आंखों में और डर का बोझ दिल पर, क्या ये प्यार की रक्षक बच पाएगी मोहब्बत से?”

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Soham Rockstar Entertainment (@sohamrockstrent)

 

29 मार्च को आएगा फिल्म का ट्रेलर

पलक के पहले लुक को जारी करने के साथ ही मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज की तारीख भी जारी कर दी है। मेकर्स ने इसी पोस्ट में लिखा है कि ट्रेलर 29 मार्च को सामने आएगा। भूतनी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह खबर भी पढ़ें: Nine Little Indians: फिर प्रोड्यूसर बने ‘टाइटैनिक’ फेम लियोनार्डो, बोर्डिंग स्कूल के काले सच पर बनाई फिल्म

लोगों में बढ़ी उत्सुकता

पलक का लुक जारी होते ही फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है। क्योंकि फिल्म की कहानी के बारे में अभी कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। आखिर पलक का किरदार अनन्या किसकी या किस चीज की रक्षा कर रहा है? क्या वह किसी छिपे हुए खतरे से प्यार की रक्षा कर रहा है, या कुछ और अलौकिक खेल चल रहा है? 

यह खबर भी पढ़ें: Aamir Khan: ‘लापता लेडीज’ से आमिर खान का ऑडिशन वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- ओवरएक्टिंग

‘किसी का भाई किसी की जान’ से पलक ने की करियर की शुरुआत

पलक तिवारी ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से की थी। इससे पहले वो हार्डी संधू के गाने ‘बिजली-बिजली’ में नजर आई थीं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *