Panchayat: कौन हैं पंचायत के दुर्गेश कुमार, जिन्होंने भूषण शर्मा के किरदार से जीता फैंस का दिल

Panchayat: कौन हैं पंचायत के दुर्गेश कुमार, जिन्होंने भूषण शर्मा के किरदार से जीता फैंस का दिल



दुर्गेश कुमार ने अपने संघर्ष और मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। “पंचायत” के चारों सीजन में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया, लेकिन वह अभी भी और बड़े मौके तलाश रहे हैं। उनकी कहानी हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।




Trending Videos

Panchayat Web Series Who is Durgesh Kumar Bhushan Sharma Banrakas in Panchayat Series News in Hindi

दुर्गेश कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@durgesh.kumar.81


पंचायत में दुर्गेश का किरदार

‘पंचायत सीजन 4’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 24 जून को रिलीज हुआ था। दुर्गेश ने फुलेरा गांव के इस मजेदार और चालाक किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि दर्शक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। ‘पंचायत’ में दुर्गेश का किरदार- भूषण एक ऐसा शख्स है, जो अपनी पत्नी क्रांति देवी को गांव का प्रधान बनवाने के लिए हर तरह की चाल चलता है। उनका मशहूर डायलॉग “देख रहा है ना बिनोद” सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि लोग उन्हें इसी नाम से जानने लगे। सीजन 4 में भूषण की साजिशें और मजेदार अंदाज कहानी को और रोचक बनाते हैं। 


Panchayat Web Series Who is Durgesh Kumar Bhushan Sharma Banrakas in Panchayat Series News in Hindi

दुर्गेश कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@durgesh.kumar.81


दुर्गेश का जन्म

दुर्गेश कुमार का जन्म बिहार के दरभंगा में हुआ। उन्होंने 2007 में इग्नू से कला स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके अलावा, उन्होंने 2004-2006 में दिल्ली के श्री राम सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स से अभिनय में सर्टिफिकेट कोर्स किया और बाद में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) से अभिनय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा लिया।


Panchayat Web Series Who is Durgesh Kumar Bhushan Sharma Banrakas in Panchayat Series News in Hindi

दुर्गेश कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@durgesh.kumar.81


करियर की शुरुआत

दुर्गेश ने 2001 में दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू की थी, लेकिन उनका रुझान थिएटर की ओर हुआ। उन्होंने करीब 35 नाटकों में काम किया। 2014 में फिल्म “हाईवे” में आदू के किरदार से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने “सुल्तान” और “फ्रीकी अली” जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाईं।  लेकिन ‘पंचायत’ ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में एक इंटरव्यू में दुर्गेश ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि उनका किरदार इतना पॉपुलर हो जाएगा। ‘पंचायत’ के सीजन 4 में बनराकस की नई चालें दर्शकों का दिल जीत रही हैं।

 


Panchayat Web Series Who is Durgesh Kumar Bhushan Sharma Banrakas in Panchayat Series News in Hindi

दुर्गेश कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@durgesh.kumar.81


पार की कई चुनौतियां

एक इंटरव्यू के दौरान, दुर्गेश ने बताया कि 12 साल से वह अच्छे प्रोजेक्ट्स के लिए डायरेक्टर्स के पीछे भाग रहे हैं। इसके बावजूद, उन्हें लगातार काम पाने में मुश्किल होती है। हाल ही में उन्होंने अपने NSD के पुराने ID कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिससे उनके प्रशंसकों ने उनकी सादगी और जड़ों से जुड़ाव की तारीफ की।

यह भी पढ़ें: F1 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ब्रैड पिट ने काजोल को पछाड़ा, जानिए F1 ने कमाए कितने करोड़..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *