Panchayat: जितेंद्र को फैंस प्यार से ‘जीतू भैया’ कहते हैं, आज ओटीटी की दुनिया के सचिव जी के नाम से हैं मशहूर

Panchayat: जितेंद्र को फैंस प्यार से ‘जीतू भैया’ कहते हैं, आज ओटीटी की दुनिया के सचिव जी के नाम से हैं मशहूर



‘पंचायत’ के लिए जितेंद्र कुमार को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड भी मिल चुका है। अब ‘पंचायत 4’ सीरीज भी रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जितेंद्र की मेहनत और सादगी ने उन्हें दर्शकों का पसंदीदा अभिनेता बना दिया है। उनकी पंचायत सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। आइए जानते हैं उनकी सीरीज लेकर उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों और उनमें निभाए गए किरदारों के बारे में…




Trending Videos

Jitendra Kumar best known Jeetu Bhaiya in Kota Factory abhishek triptahi or sachiv ji in panchayat series

जितेंद्र कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@jitendrak1


कौंन हैं जितेंद्र कुमार

राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल में 1 सितंबर 1990 को जन्मे जितेंद्र ने आईआईटी खड़गपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। लेकिन उनका मन हमेशा से अभिनय की ओर था। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने हिंदी ड्रामाटिक्स सोसाइटी में हिस्सा लिया, जहां उनकी मुलाकात बिस्वपति सरकार से हुई, जिन्होंने उन्हें 2012 में द वायरल फीवर (TVF) से जोड़ा। जितेंद्र ने TVF की वेब सीरीज जैसे ‘पिचर्स’, ‘परमानेंट रूममेट्स’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ में अपने किरदारों से लोगों का दिल जीता। खास तौर पर ‘कोटा फैक्ट्री’ में ‘जीतू भैया’ और ‘पंचायत’ में ‘अभिषेक त्रिपाठी’ की भूमिका ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। 


Jitendra Kumar best known Jeetu Bhaiya in Kota Factory abhishek triptahi or sachiv ji in panchayat series

जितेंद्र कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@jitendrak1


फिल्मों में जितेंद्र का करियर

बॉलीवुड फिल्म ‘इंटरवल’ उनकी पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभाया। ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में अमन त्रिपाठी का किरदार निभाया। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वह आयुष्मान खुराना के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए। फिल्म में उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके अलावा ‘चमन बहार’ में एक्टर ने बिल्लू नाम का किरदार निभाया, जो एक छोटे से शहर में पान की दुकान चलाता है। इन सभी के अलावा ‘जादूगर’, ‘ड्राई डे’, ‘गॉन केश’ और ‘लंतरानी’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। ‘लंतरानी’ में जितेंद्र ने एक अनोखा किरदार निभाया, जिसमें उनकी साइलेंट एक्टिंग ने दर्शकों को प्रभावित किया।


Jitendra Kumar best known Jeetu Bhaiya in Kota Factory abhishek triptahi or sachiv ji in panchayat series

जितेंद्र कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@jitendrak1


पंचायत से हुए मशहूर

पंचायत सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होती आई है। इस वेब सीरीज में जितेंद्र ने अभिषेक त्रिपाठी उर्फ “सचिव जी” का किरदार निभाया है। यह एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी है, जो एक गांव के पंचायत कार्यालय में सचिव बनकर काम करता है। यह सीरीज कॉमेडी और फुलेरा गांव के जीवन की सच्चाई को दिखाती है।


Jitendra Kumar best known Jeetu Bhaiya in Kota Factory abhishek triptahi or sachiv ji in panchayat series

जितेंद्र कुमार
– फोटो : इंस्टाग्राम@jitendrak1


ओटीटी से मिली पहचान

जितेंद्र कुमार ने इन सभी सीरीज में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों के बीच खास जगह बनाई है। उनकी हर सीरीज को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। जितेंद्र ने सीरीज ‘द क्यू-तियापा इंटर्न’ से शुरुआत की, जिसमें उन्होंने मुन्ना जज्बाती का किरदार निभाया। इसके अलावा जितेंद्र ने ‘पिचर्स’ वेब सीरीज में जीतू नाम के एक कॉर्पोरेट कर्मचारी का किरदार निभाया, जो अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक स्टार्टअप शुरू करने का सपना देखता है। ‘परमानेंट रूममेट्स’ सीरीज में जितेंद्र ने गिट्टू नाम के एक भ्रमित दूल्हे का किरदार निभाया, जो अपने दोस्त मिकेश की कहानी में अहम भूमिका निभाता है। ‘टीवीएफ बैचलर्स’ सीरीज में भी जितेंद्र जीतू के किरदार में नजर आए, जो बैचलर्स की जिंदगी और उनकी रोजमर्रा की समस्याओं को दिखाता है। ‘इम्मैच्योर’ सीरीज में जितेंद्र ने नील का किरदार निभाया, जो दो कपल्स की मजेदार और भावनात्मक कहानी का हिस्सा है। अब जितेंद्र वेब सीरीज ‘पंचायत’ में जितेंद्र उर्फ सचिव जी के नाम से घर-घर मशहूर हो गए हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *