Panchayat: पंचायत सीरीज में बनराकस की पत्नी क्रांति देवी के किरदार से लूटी वाहवाही, जानिए कौन हैं सुनीता राजवर

Panchayat: पंचायत सीरीज में बनराकस की पत्नी क्रांति देवी के किरदार से लूटी वाहवाही, जानिए कौन हैं सुनीता राजवर



सुनीता राजवार सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने फैंस के साथ शूटिंग की झलकियां साझा करती हैं। वह अपनी जिंदगी में अब स्थिरता महसूस करती हैं और अच्छी स्क्रिप्ट्स के साथ काम करना चाहती हैं। उनकी संघर्ष और मेहनत की कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणादायक है। सुनीता राजवार की जिंदगी मेहनत, धैर्य और सपनों को सच करने की मिसाल है। वह जल्द ही पंचायत सीजन 4 में क्रांति देवी की भूमिका में नजर आएंगी।




Trending Videos

Who is Sunita Rajwar Panchayat Web Series Fame Maju Devi Banrakas Wife All Details In Hindi

सुनीता राजवर
– फोटो : इंस्टाग्राम@sunita_rajwar


सुनीता राजवार का ‘पंचायत’ में दमदार किरदार

क्रांति देवी के रूप में अभिनेत्री सुनीता राजवार ने वेब सीरीज ‘पंचायत’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस सीरीज में वह क्रांति देवी के किरदार में आईं, जो फुलेरा गांव के भूषण उर्फ बनराकस की पत्नी हैं। क्रांति देवी का किरदार मजबूत, बुद्धिमान और थोड़ा मजाकिया है, जो गांव की पंचायत की राजनीति में अपने पति के साथ मिलकर सक्रिय भूमिका निभाती है। ‘पंचायत’ के दूसरे और तीसरे सीजन में सुनीता राजवार के किरदार को खूब पसंद किया गया। क्रांति देवी की तेज-तर्रार बातें और गांव की सियासत में उनकी चतुराई दर्शकों को खूब भाती है। खासकर, मंजू देवी (नीना गुप्ता) और प्रधान जी के साथ उनकी टक्कर सीरीज में रोमांच पैदा करती है। सुनीता ने इस किरदार को इतनी सहजता से निभाया कि यह दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। 


Who is Sunita Rajwar Panchayat Web Series Fame Maju Devi Banrakas Wife All Details In Hindi

सुनीता राजवर
– फोटो : इंस्टाग्राम@sunita_rajwar


सुनीता राजवार के बेहतरीन रोल

सुनीता राजवार एक मशहूर भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने वेब सीरीज ‘पंचायत’ में ‘क्रांति देवी’ और ‘गुल्लक’ में ‘बिट्टू की मम्मी’ के किरदार से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी पहली फिल्म ‘एक चालीस की लास्ट लोकल’ थी, जिसमें उनके किरदार को खूब सराहा गया और उन्हें 2008 में मैक्स स्टारडस्ट अवार्ड के लिए नामांकन भी मिला। उन्होंने ‘केदारनाथ’, ‘स्त्री’, ‘बाला’ जैसी फिल्मों के अलावा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘सीआईडी’ जैसे टीवी सीरियल्स में भी अभिनय किया है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘संतोष’ को ऑस्कर 2025 के लिए विदेशी भाषा श्रेणी में नामांकित किया गया, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली।


Who is Sunita Rajwar Panchayat Web Series Fame Maju Devi Banrakas Wife All Details In Hindi

सुनीता राजवर
– फोटो : इंस्टाग्राम@sunita_rajwar


सुनीता राजवार का निजी जीवन

उत्तराखंड के हल्द्वानी में जन्मीं सुनीता का बचपन साधारण था। उनके पिता ट्रक ड्राइवर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें शुरू में पिता के पेशे को लेकर शर्मिंदगी महसूस होती थी, लेकिन बाद में उन्हें इस पर गर्व हुआ। सुनीता ने 1997 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से एक्टिंग की पढ़ाई पूरी की है। 

 


Who is Sunita Rajwar Panchayat Web Series Fame Maju Devi Banrakas Wife All Details In Hindi

सुनीता राजवर
– फोटो : इंस्टाग्राम@sunita_rajwar


किस तरह के किरदार निभा चुकीं हैं सुनीता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुनीता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इंडस्ट्री में शुरूआती 20 साल उन्होंने ज्यादातर नौकरानी के किरदार निभाए, जिससे वह टाइपकास्ट हो गई थीं। इससे निराश होकर उन्होंने तीन साल तक एक्टिंग छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने डिजाइनर मसाबा की मैनेजर के रूप में काम किया। बाद में ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ ने उनके करियर को नई ऊंचाई दी।

यह भी पढ़ें: How To Train Your Dragon Day 7: लाखों में सिमटी ‘हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन’ की कमाई, जानें गुरुवार का कलेक्शन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *