रघुबीर यादव, जिन्हें आज लोग वेब सीरीज ‘पंचायत’ के ‘प्रधान जी’ के रूप में जानते हैं, भारतीय सिनेमा और थिएटर के एक चमकते सितारे हैं। मध्य प्रदेश के जबलपुर में जन्मे रघुबीर का जीवन संघर्ष और सफलता की मिसाल है।
प्रधान जी उर्फ बृज भूषण
उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव की पृष्ठभूमि पर बनी इस सीरीज में रघुबीर यादव ने बृज भूषण दुबे यानी प्रधान जी की भूमिका निभाई है, जो एक सादगी भरे, थोड़े भ्रमित, लेकिन गांव के लिए समर्पित पंचायत प्रधान हैं। अब जल्द ही सीरीज का चौथा सीजन आने वाला है, जिसे लेकर प्रशंसकों के बीच उत्सुकता बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू में रघुबीर यादव ने बताया, “अब मैं जहां भी जाता हूं, लोग मुझे ‘प्रधान जी’ कहकर बुलाते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि गांव की सादगी और सहजता को इस सीरीज में बखूबी दिखाया गया है, जो उनके बचपन के अनुभवों से मिलता-जुलता है।
रिंकिया के पापा
‘पंचायत’ के इस किरदार ने रघुबीर यादव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनके फैंस को उनके लौकी प्रेम और ‘रिंकिया के पापा’ कॉलर ट्यून जैसे मजेदार सीन खूब पसंद आए। इस सीरीज में नीना गुप्ता के साथ उनकी जोड़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आई। रघुबीर यादव की यह लोकप्रियता दर्शाती है कि उनकी मेहनत और अभिनय का जादू आज भी बरकरार है। अब 24 जून, 2025 को ‘पंचायत’ का चौथा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाला है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मुंगेरीलाल के हसीन सपने से मिली थी पहचान
रघुबीर ने 1985 में फिल्म ‘मैसी साहब’ से अपने करियर की शुरुआत की, जिसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले। इसके बाद ‘लगान’, ‘पीपली लाइव’, ‘सलाम बॉम्बे’ और ‘न्यूटन’ जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीता। खास बात यह है कि उनकी आठ फिल्में ऑस्कर के लिए नामांकित हो चुकी हैं। टीवी पर उन्होंने ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ से घर-घर प्रसिद्धि हासिल की।
गायन में माहिर
अभिनय के साथ-साथ रघुबीर एक शानदार गायक भी हैं। उनका गाना ‘महंगाई डायन खाय जात है’ आज भी लोगों की जुबान पर है। उनकी फिल्म ‘माइनस 31: द नागपुर फाइल्स’ चर्चा में रही। उन्हें गाने का बेहद शोक है और जब भी उन्हें गाने का मौका मिलता है, वह बेझिझक अपनी आवाज का जादू बिखेरते हैं।