Panchayat 4: क्या ‘पंचायत 4’ के नए सांसद को जानते हैं आप? एक्टिंग के अलावा करते हैं ये काम

Panchayat 4: क्या ‘पंचायत 4’ के नए सांसद को जानते हैं आप? एक्टिंग के अलावा करते हैं ये काम



‘पंचायत’ का चौथा सीजन शुरू हो चुका है। इसके हर एपिसोड में दर्शकों को खूब मजा आ रहा है। ऐसे में सीरीज में अब और हलचल मचने वाली है। क्योंकि अब ‘पंचायत’ के चौथे सीजन में सांसद जी की एंट्री होने वाली है। इसके बाद सीरीज में सियासी पारा चढ़ेगा। सीरीज में सांसद की भूमिका एक्टर स्वानंद किरकिरे निभा रहे हैं। इस खबर में हम आपको उन्हीं के बारे में बताने वाले हैं। 




Trending Videos

Know about Panchayat 4 new member of parliament who is actor singer writer and assistant director

स्वानंद किरकिरे
– फोटो : इंस्टाग्राम @swanandkirkire


पढ़ाई और बॉलीवुड में एंट्री

स्वानंद किरकिरे एक अभिनेता होने के साथ गीतकार, गायक और सहायक निर्देशक भी हैं। उन्हें फिल्मी दुनिया में गीतकार और गायक के तौर पर पहले ही पहचान मिल चुकी है। हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी फिल्मों में भी काम किया है। स्वानंद किरकिरे मध्य प्रदेश के जिला इंदौर में 29 अप्रैल 1972 को जन्मे। उनके माता पिता दोनों ही सिंगर थे। बचपन से उन्हें एक्टर बनने का शौक था। यही शौक उन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) दिल्ली ले आया। इनके साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुब्रत दत्ता जैसे कलाकारों ने पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। यहां उन्होंने एक लेखक और गायक के तौर पर अपनी शुरूआत की।

यह खबर भी पढ़ें: Vijay Fatima: तमन्ना भाटिया से ब्रेकअप के बाद क्या इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे विजय? वीडियो ने बढ़ाया उत्साह


Know about Panchayat 4 new member of parliament who is actor singer writer and assistant director

स्वानंद किरकिरे
– फोटो : इंस्टाग्राम @swanandkirkire


फिल्मों में मिले अच्छे रोल

स्वानंद किरकिरे को फिल्मों में पहले छोटे किरदार मिले। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में सबसे पहले बड़ा रोल मिला। इस फिल्म में उन्होंने वैदेही (आलिया भट्ट) के पिता अंबरनाथ का किरदार निभाया। इसके बाद उन्हें ‘कला’ और ‘रात अकेली थी’ जैसी फिल्मों में अच्छे रोल मिले।


Know about Panchayat 4 new member of parliament who is actor singer writer and assistant director

स्वानंद किरकिरे
– फोटो : इंस्टाग्राम @swanandkirkire


गाने लिखने के लिए मिले अवॉर्ड

स्वानंद किरकिरे ने बॉलीवड के लिए ‘बावरा मन’, ‘पियू बोले’ और ‘बहती हवा का सा था वो’ जैसी बेहतरीन गाने लिखे। उन्हें ‘बंदे में था दम, वंदे मातृम’ और ‘बहती हवा का सा था वो’ गाने लिखने के लिए नेशनल फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।


Know about Panchayat 4 new member of parliament who is actor singer writer and assistant director

स्वानंद किरकिरे
– फोटो : इंस्टाग्राम @swanandkirkire


फिल्मों में गाए बेहतरीन गाने 

स्वानंद किरकिरे ने कई फिल्मों में बेहतरीन गाने गाए हैं। इन गानों में ‘तू किसी रेल सी’, ‘कौन मदारी यहां कौन जमूरा’, ‘ओ री चिरैया’ और ‘खोया खोया चांद’ जैसे बेहतरीन गाने गाए हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *