Panchayat 4: क्या ‘पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज

Panchayat 4: क्या ‘पंचायत 4’ में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन? सेट से सामने आए फोटोज



1 of 4

‘पंचायत’ के सेट पर अमिताभ बच्चन
– फोटो : एक्स: @TheViralFever

किसी भी सुपरस्टार का फैन-फेवरेट शो में आना हमेशा देखने लायक होता है। ऐसे में सोचिए जरा, जब अमिताभ बच्चन ‘पंचायत’ की दुनिया में शामिल होंगे तो कैसा दिलचस्प माहौल होगा। लोकप्रिय वेब सीरीज द वायरल फीवर के निर्माता ने शो के कलाकारों के साथ बिग बी की कुछ तस्वीरें जारी कीं, जिससे तुरंत यूजर्स के बीच हलचल मच गई। कई लोगों ने निर्माताओं से छिपी हुई कहानी के बारे में पूछा कि वे बहुप्रतीक्षित सहयोग को कब देखने की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि, बच्चन ने कुछ ही समय में अपने सोशल मीडिया पेजों पर साझा किए गए एक वीडियो के साथ सभी सवालों का जवाब दे दिया।




Trending Videos

Amitabh Bachchan in Panchayat Season 4 tvf shares set pics collaboration for Cyber Crime awareness campaign

2 of 4

‘पंचायत’ के सेट पर अमिताभ बच्चन
– फोटो : एक्स: @TheViralFever

अमिताभ बच्चन बने अभियान का हिस्सा

अगर आप सोच रहे हैं कि ‘पंचायत 4’ में अमिताभ बच्चन नजर आएंगे तो नहीं, यह पंचायत एपिसोड नहीं है, बल्कि दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने का एक संयुक्त प्रयास है। दिग्गज स्टार ने चंदन रॉय के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जो प्राइम वीडियो सीरीज में विकास शुक्ला की भूमिका निभाते हैं। वीडियो में वह किसी जॉब ऑफर के बारे में एक धोखाधड़ी कॉल लेते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन सही समय पर बिग बी फ्रेम में आते हैं और उन्हें साइबर अपराध का शिकार होने से बचाते हैं।


Amitabh Bachchan in Panchayat Season 4 tvf shares set pics collaboration for Cyber Crime awareness campaign

3 of 4

‘पंचायत’ के सेट पर अमिताभ बच्चन
– फोटो : एक्स: @TheViralFever

सोशल मीडिया पर वायरल सेट की तस्वीरें

इस बीच टीवीएफ ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अभियान की बीटीएस तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘देखो, देखो, कौन आया है फुलेरा में। छोटी सी मुलाकात, लेकिन बड़े काम की है बात। वहीं, बात करें सीरीज के अगले सीजन की तो ‘पंचायत’ के अगले चौथे सीजन का निर्माण अक्तूबर 2024 में शुरू हुआ। तीसरे सीजन के बेहद लोकप्रिय प्रीमियर के बाद अब चौथा सीजन जल्द आने वाला है।


Amitabh Bachchan in Panchayat Season 4 tvf shares set pics collaboration for Cyber Crime awareness campaign

4 of 4

पंचायत 3
– फोटो : एक्स-@PrimeVideoIN

सीरीज की कहानी और कलाकार

कई लोगों को पंचायत से प्यार हो गया है, क्योंकि यह फुलेरा के काल्पनिक गांव में होता है। आने वाले सीजन में प्रिय अभिनेता जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी) और रघुबीर यादव (प्रधान पति) बृज भूषण दुबे की वापसी होगी। संविका ने रिंकी का किरदार निभाया है, फैजल मलिक ने प्रहलाद का किरदार निभाया है, अशोक पाठक ने बिनोद का किरदार निभाया है, सुनीता राजवार ने कृति देवी का किरदार निभाया है और चंदन रॉय ने विकास शुक्ला का किरदार निभाया है। लोगों को उम्मीद है कि पंकज झा, जिन्होंने चालाक विधायक का किरदार निभाया है, वह आने वाले सीजन में भी अहम भूमिका निभाएंगे।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *