1 of 4
‘पंचायत’ के सेट पर अमिताभ बच्चन
– फोटो : एक्स: @TheViralFever
Dekho, dekho, kaun aaya hai Phulera mein! 😲🎥 Chhoti si mulaqat, lekin bade kaam ki hai baat!✨@SrBachchan #PankajJha @malikfeb @chandanroy77 pic.twitter.com/bb2jXe4y1N
— The Viral Fever (@TheViralFever) January 22, 2025

2 of 4
‘पंचायत’ के सेट पर अमिताभ बच्चन
– फोटो : एक्स: @TheViralFever
अगर आप सोच रहे हैं कि ‘पंचायत 4’ में अमिताभ बच्चन नजर आएंगे तो नहीं, यह पंचायत एपिसोड नहीं है, बल्कि दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाने का एक संयुक्त प्रयास है। दिग्गज स्टार ने चंदन रॉय के साथ एक वीडियो पोस्ट किया, जो प्राइम वीडियो सीरीज में विकास शुक्ला की भूमिका निभाते हैं। वीडियो में वह किसी जॉब ऑफर के बारे में एक धोखाधड़ी कॉल लेते हुए दिखाई देते हैं, लेकिन सही समय पर बिग बी फ्रेम में आते हैं और उन्हें साइबर अपराध का शिकार होने से बचाते हैं।
T 5265(i) – Be cautious, be aware !!
Always use SEBI approved apps and platforms .. call Cyber Dost at 1930 for assistance #4C #MHA #AmitabhBachchanWithl4C#AapkaCyberDost #BigBWithI4C#StopThinkTakeAction#CybercrimeAwareness #BigBCyberDost @Cyberdost pic.twitter.com/SL27Jk6rVd
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 22, 2025

3 of 4
‘पंचायत’ के सेट पर अमिताभ बच्चन
– फोटो : एक्स: @TheViralFever
इस बीच टीवीएफ ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अभियान की बीटीएस तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘देखो, देखो, कौन आया है फुलेरा में। छोटी सी मुलाकात, लेकिन बड़े काम की है बात। वहीं, बात करें सीरीज के अगले सीजन की तो ‘पंचायत’ के अगले चौथे सीजन का निर्माण अक्तूबर 2024 में शुरू हुआ। तीसरे सीजन के बेहद लोकप्रिय प्रीमियर के बाद अब चौथा सीजन जल्द आने वाला है।
T 5265(ii) – Be cautious, be aware !!
Always use official Job websites / Approved agencies .. call Cyber Dost at 1930 for assistance #4C #MHA #AmitabhBachchanWithl4C#AapkaCyberDost #BigBWithI4C#StopThinkTakeAction#CybercrimeAwareness #BigBCyberDost @Cyberdost pic.twitter.com/uQ2479I2OX
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 22, 2025

4 of 4
पंचायत 3
– फोटो : एक्स-@PrimeVideoIN
सीरीज की कहानी और कलाकार
कई लोगों को पंचायत से प्यार हो गया है, क्योंकि यह फुलेरा के काल्पनिक गांव में होता है। आने वाले सीजन में प्रिय अभिनेता जितेंद्र कुमार (सचिव जी), नीना गुप्ता (मंजू देवी) और रघुबीर यादव (प्रधान पति) बृज भूषण दुबे की वापसी होगी। संविका ने रिंकी का किरदार निभाया है, फैजल मलिक ने प्रहलाद का किरदार निभाया है, अशोक पाठक ने बिनोद का किरदार निभाया है, सुनीता राजवार ने कृति देवी का किरदार निभाया है और चंदन रॉय ने विकास शुक्ला का किरदार निभाया है। लोगों को उम्मीद है कि पंकज झा, जिन्होंने चालाक विधायक का किरदार निभाया है, वह आने वाले सीजन में भी अहम भूमिका निभाएंगे।