Panchayat 4: ‘पंचायत’ की मंजू देवी ही नहीं, इन किरदारों की वजह से भी जानी जाती हैं नीना गुप्ता; देखें लिस्ट

Panchayat 4: ‘पंचायत’ की मंजू देवी ही नहीं, इन किरदारों की वजह से भी जानी जाती हैं नीना गुप्ता; देखें लिस्ट



हाल ही में ‘पंचायत 4’ ओटीटी पर रिलीज हुई है। इस सीरीज को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। इसमें अभिनेत्री नीना गुप्ता ने मंजू देवी का किरदार निभाया है, जो फुलेरा गांव की प्रधान हैं। इस वक्त वह खूब चर्चा में हैं। जानिए अभिनेत्री की उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में, जिनमें उन्होंने निभाया दमदार किरदार।




Trending Videos

Panchayat Fame Neena Gupta Famous Movies and Web Series Panchayat Season 4 100 Vadh Panga

नीना गुप्ता
– फोटो : यूट्यूब


पंचायत

ओटीटी प्लेटफॉर्म का सबसे चर्चित वेब शो ‘पंचायत’ के सभी सीजन को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। इस  फिल्म में अभी तक कुल चार सीजन आ चुके हैं। इसमें नीना गुप्ता ने मंजू देवी की भूमिका निभाई है, जिनकी सरलता, सहजता और ग्रामीण परिवेश ने लोगों का दिल जीत लिया और हर किसी को  उन्होंने अपनी एक्टिंग का दीवाना बना लिया। हाल ही में इसका चौथा सीजन रिलीज हुआ है।


Panchayat Fame Neena Gupta Famous Movies and Web Series Panchayat Season 4 100 Vadh Panga

नीना गुप्ता
– फोटो : इंस्टाग्राम-@neena_gupta


मसाबा मसाबा

नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के साथ एक वेब सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ में काम किया था, जिसमें उन्होंने शानदार एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा था। इसमें उन्होंने मां का ही किरदार निभाया और एक सशक्त, स्वतंत्र विचारों वाली महिला को दर्शाया। इस सीरीज की कहानी लोगों को पसंद आई थी।


Panchayat Fame Neena Gupta Famous Movies and Web Series Panchayat Season 4 100 Vadh Panga

नीना गुप्ता
– फोटो : इंस्टाग्राम@neena_gupta


डायल 100

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘डायल 100’ में नीना गुप्ता ने साईं पलवा के रूप में एक निगेटिव किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय की खूब सराहना हुई थी। इसमें एक्ट्रेस ने मुख्य अभिनेता मनोज बाजपेयी की पत्नी और बेटे को किडनैप कर लिया था। 


Panchayat Fame Neena Gupta Famous Movies and Web Series Panchayat Season 4 100 Vadh Panga

‘वध 2’ के सेट से
– फोटो : इंस्टाग्राम @luv_films


वध

जसपाल सिंह संधू और राजीव बरनवाल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वध’ साल 2022 में रिलीज हुई । इस फिल्म में नीना गुप्ता और संजय मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में दोनों पति-पत्नी कर्ज से डूबे हुए रहते हैं, और एक किराए के घर में रहते हैं। फिर उसी दौरान उनके घर में कुछ ऐसा होता है कि अभिनेता से किसी की हत्या हो जाती है। इसके बाद नीना गुप्ता और संजय मिश्रा के किरदार ने फिल्म में जान डाल दिया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *