प्राइम वीडियो की लोकप्रिय सीरीज ‘पंचायत’ का चौथा सीजन जून में दस्तक देने वाला है। मेकर्स ने रिलीज डेट तो 02 जुलाई रखी थी। मगर, दर्शकों की मांग पर इसे पहले ही रिलीज किया जा रहा है। ‘पंचायत 4’ 24 जून को रिलीज होगी। पहला सीजन साल 2020 में आया था। इस सीरीज से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं। जानते हैं

2 of 6
पंचायत सीजन 4
– फोटो : एक्स
पंचायत सीरीज ग्रामीण परिवेश पर आधारित है। सीरीज में उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव की कहानी दिखाई गई है। मगर, वास्तव में यह सीरीज उत्तर प्रदेश के किसी गांव में शूट नहीं हुई, बल्कि मध्य प्रदेश में शूट हुई। ‘पंचायत’ की शूटिंग मध्य प्रदेश के सिहोर जिले के महोड़िया गांव में हुई और इसे फुलेरा बताया गया है। हकीकत में यह महोड़िया गांव है। यह सिहोर से करीब 9 किलोमीटर दूर है। गूगल मैप पर भी लोगों ने इसे खोज निकाला। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें खूब वायरल हो चुकी हैं।
This is the village (23°12’11″N 76°59’52″E) where the #Amazon series #Panchayat was actually shot, Mahodiya Village, MP. 😂#PanchayatSeason2 pic.twitter.com/aMSugfq9wv
— Kiriti | ཨོཾ་མ་ཎི་པདྨེ་ཧཱུྃ (@in20im) May 22, 2022

3 of 6
‘पंचायत 4’
– फोटो : इंस्टाग्राम
ग्रामीणों ने भी अदा किए हैं किरदार
इस सीरीज की शूटिंग जिस गांव में हुई है, मेकर्स, कास्ट और क्रू की बॉन्डिंग वहां के ग्रामीणों से काफी अच्छी रही है। इस सीरिज में महोड़िया गांव के ग्रामीणों को भी छोटे-छोटे किरदार अदा करने को दिए गए। सीरीज की लोकप्रियता का असर यह है कि अब इस गांव को फुलेरा नाम से पुकारा जाने लगा है।

4 of 6
पंचायत सीजन 4
– फोटो : इंस्टाग्राम-@primevideoin
‘एसडीओ साहब’ था सीरीज का नाम
प्राइम वीडियो की इस लोकप्रिय सीरीज का शुरुआती नाम ‘पंचायत’ नहीं, बल्कि ‘एसडीओ साहब’ था। शो के निर्देशक दीपक मिश्रा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वे मालगुडी डेज, तेनाली रामा और स्वामी जैसे हिट दूरदर्शन शो से प्रेरित थे। लेकिन समय के साथ, निर्माताओं ने पंचायत सेटिंग पर स्विच किया। शो का नाम ‘पंचायत’ रखना तय हुआ।

5 of 6
पंचायत सीरीज की पानी की टंकी
– फोटो : अमर उजाला