सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन में भी ‘सचिव जी’ और ‘रिंकी’ के रोमांस ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। अभिनेता जितेंद्र कुमार और सांविका ने अपने-अपने किरदारों में पूरी जान डाली है। वैसे तो सीजन 4 में पूरी तरह से चुनावी माहौल था।
Panchayat S4: पंचायत की स्टारकास्ट ने लिए ‘सचिव जी’ की ‘टंकीबाजी’ के मजे, वीडियो देख आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी
