Panchayat Season 4: कल रिलीज हो रही है सबकी पसंदीदा सीरीज ‘पंचायत’, जानिए स्ट्रीमिंग का सही समय और स्टार कास्ट

Panchayat Season 4: कल रिलीज हो रही है सबकी पसंदीदा सीरीज ‘पंचायत’, जानिए स्ट्रीमिंग का सही समय और स्टार कास्ट



इस साल की बहुप्रतीक्षित सीरीज पंचायत का सीजन 4 आखिरकार 24 जून को ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाला है। जानिए आगामी सीजन के बारे में सबकुछ।




Trending Videos

Panchayat season 4 to release tomorrow know the Time and platform Cast details

पंचायत सीजन 4
– फोटो : एक्स


पंचायत सीरीज क्या है?

पंचायत एक लोकप्रिय भारतीय वेब सीरीज है, जो पिछले पांच साल से दर्शकों का दिल जीत रही है। यह कहानी अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक युवक की है, जो फुलेरा नामक छोटे से गांव में पंचायत सचिव की नौकरी करता है। यह शो ग्रामीण जीवन को हास्य, भावनाओं और सादगी के साथ दिखाता है, जिसके कारण यह भारत की सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक बन गया है।


Panchayat season 4 to release tomorrow know the Time and platform Cast details

पंचायत सीजन 4
– फोटो : वीडियो ग्रैब


पंचायत सीजन 4 की रिलीज तारीख और समय

पंचायत का चौथा सीजन 24 जून 2025 को रात 12 बजे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। इस सीरीज को लेकर प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं और सीरीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह पंचायत सीरीज का चौथा सीजन है। इस बार सीरीज में का राजनीति का महासंग्राम दिखाया जाएगा।


Panchayat season 4 to release tomorrow know the Time and platform Cast details

वेब सीरीज ‘पंचायत 4’
– फोटो : एक्स (ट्विटर)


पंचायत सीजन 4 के कलाकार और क्रू

जितेंद्र कुमार अभिषेक त्रिपाठी (सचिव जी) के किरदार में वापस आएंगे। नीना गुप्ता (मंजू देवी, प्रधान) और रघुबीर यादव (प्रधान-पति) भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। अन्य कलाकारों में फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार, अशोक पाठक और पंकज झा शामिल हैं। सीरीज का निर्देशन अक्षत विजयवर्गीय और दीपक कुमार मिश्रा ने किया है और इसे प्रजेश मिश्रा, श्रेयांश पांडे, विजय कोशी, अरुणाभ कुमार, सैयद जैद अली और जोहैब अली ने मिलकर बनाया है।

यह भी पढ़ें: Kajal Aggarwal: व्हाइट मोनोकिनी में काजल अग्रवाल ने शेयर कीं मालदीव से जन्मदिन की तस्वीरें, फैंस को शुक्रिया..

 


Panchayat season 4 to release tomorrow know the Time and platform Cast details

पंचायत सीजन 4
– फोटो : इंस्टाग्राम-@primevideoin


पंचायत सीजन 4 की कहानी

सीजन 4 में फुलेरा गांव में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर होंगी। प्रधान और भूषण के गुट सत्ता हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। इस बीच, अभिषेक और बाकी किरदारों का भविष्य अनिश्चित रहेगा।

यह भी पढ़ें: Anupama: सेट पर आग लगने की घटना पर ‘अनुपमा’ के मेकर्स ने दिया बयान, कहा- ‘अफवाहों पर ध्यान न दें, सब सुरक्षित’


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *