Panchayat Series: नीना गुप्ता का फिल्मी से लेकर ओटीटी तक का सफर, आज पंचायत की मंजू देवी के नाम से कर रही राज

Panchayat Series: नीना गुप्ता का फिल्मी से लेकर ओटीटी तक का सफर, आज पंचायत की मंजू देवी के नाम से कर रही राज



बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता अपनी शानदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनकी कई फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच चर्चा में हैं।

 




Trending Videos

Panchayat Series Fame Neena Gupta Career From Movies to OTT Web Series Manju Devi

नीना गुप्ता
– फोटो : इंस्टाग्राम@neena_gupta


वेब सीरीज

उनकी मलयालम वेब सीरीज ‘1000 बेबीज’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, जो एक सस्पेंस-थ्रिलर है। इस सीरीज में नीना के किरदार को खूब पसंद किया गया। इसके अलावा, वह जल्द ही ‘मेट्रो… इन दिनों’ फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी हैं। यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नीना की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन में भी उनके किरदार मंजू देवी ने दर्शकों का दिल जीता। अब फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

 


Panchayat Series Fame Neena Gupta Career From Movies to OTT Web Series Manju Devi

नीना गुप्ता
– फोटो : इंस्टाग्राम@neena_gupta


फिल्में

पिछले साल नीना ने ‘ऊंचाई’ फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता। इसके अलावा, 2023 में वह ‘मस्त में रहने का’, ‘लस्ट स्टोरीज 2’, और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। नीना गुप्ता का कहना है कि वह हर तरह के किरदार निभाना पसंद करती हैं और उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें हर उम्र में दर्शकों का फेवरेट बनाया है।


Panchayat Series Fame Neena Gupta Career From Movies to OTT Web Series Manju Devi

नीना गुप्ता
– फोटो : इंस्टाग्राम@neena_gupta


पंचायत सीरीज

पंचायत सीरीज में नीना गुप्ता ने मंजू देवी की भूमिका निभाई है, जो प्रधान जी की पत्नी होती हैं और बेहद ही साहसी औरत हैं। इस सीरीज में उनका किरदार और बोल-चाल का तरीका दर्शकों को अभी तक बेहद पसंद आया है। वहीं अब जल्द ही पंचायत सीरीज 4 रिलीज होने वाली है। इसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस का यह इंतजार इस साल 24 जून को खत्म हो जाएगा।

 


Panchayat Series Fame Neena Gupta Career From Movies to OTT Web Series Manju Devi

नीना गुप्ता
– फोटो : इंस्टाग्राम@neena_gupta


निजी जीवन की झलक

65 साल की नीना गुप्ता की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 80 के दशक में उनका वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर और बिना शादी के मसाबा को जन्म देना खूब चर्चा में रहा। उन्होंने सिंगल मदर के रूप में मसाबा की परवरिश की और बाद में 2008 में चार्टेड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की। नीना ने अपनी किताब “सच कहूं तो” में इन अनुभवों को खुलकर साझा किया। हाल ही में नीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी जिंदगी में कई चुनौतियां आईं, जैसे एक समय उनके पास डिलीवरी के लिए भी पैसे नहीं थे।

यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna: ‘हमें नहीं पता हमारे पास कितना समय है’, रश्मिका ने सिंपल लुक से जीता दिल; लिखा भावुक नोट

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *