बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता अपनी शानदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उनकी कई फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच चर्चा में हैं।
वेब सीरीज
उनकी मलयालम वेब सीरीज ‘1000 बेबीज’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी, जो एक सस्पेंस-थ्रिलर है। इस सीरीज में नीना के किरदार को खूब पसंद किया गया। इसके अलावा, वह जल्द ही ‘मेट्रो… इन दिनों’ फिल्म में नजर आएंगी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे भी हैं। यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नीना की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन में भी उनके किरदार मंजू देवी ने दर्शकों का दिल जीता। अब फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्में
पिछले साल नीना ने ‘ऊंचाई’ फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीता। इसके अलावा, 2023 में वह ‘मस्त में रहने का’, ‘लस्ट स्टोरीज 2’, और ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। नीना गुप्ता का कहना है कि वह हर तरह के किरदार निभाना पसंद करती हैं और उनकी मेहनत और टैलेंट ने उन्हें हर उम्र में दर्शकों का फेवरेट बनाया है।
पंचायत सीरीज
पंचायत सीरीज में नीना गुप्ता ने मंजू देवी की भूमिका निभाई है, जो प्रधान जी की पत्नी होती हैं और बेहद ही साहसी औरत हैं। इस सीरीज में उनका किरदार और बोल-चाल का तरीका दर्शकों को अभी तक बेहद पसंद आया है। वहीं अब जल्द ही पंचायत सीरीज 4 रिलीज होने वाली है। इसकी रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस का यह इंतजार इस साल 24 जून को खत्म हो जाएगा।