Site icon bollywoodclick.com

Parambrata Chattopadhyay: फिल्म ‘कहानी’ फेम एक्टर परमब्रत के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म

Parambrata Chattopadhyay: फिल्म ‘कहानी’ फेम एक्टर परमब्रत के घर आया नन्हा मेहमान, पत्नी ने बेटे को दिया जन्म


बंगाली इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता परमब्रत चट्टोपाध्याय और उनकी पत्नी पिया चक्रवर्ती के घर नन्हे मेहमान ने दस्तक दी है। दोनों अब माता-पिता बन गए हैं। इस नवदंपती ने अपने पहले बच्चे का स्वागत जमाई षष्ठी के शुभ अवसर पर किया। इस खास मौके ने ना सिर्फ इनके परिवार बल्कि उनके प्रशंसकों के बीच भी खुशी की लहर दौड़ गई है। 

Trending Videos

परमब्रत चट्टोपाध्याय के घर आया नन्हा मेहमान

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, पिया ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है और मां-बच्चा दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं। ये खुशखबरी अभी तक परमब्रत द्वारा आधिकारिक रूप से शेयर नहीं की गई है, लेकिन उनके करीबी लोगों ने इस खबर की पुष्टि कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें:Nargis Dutt Birthday: मां नरगिस को याद कर एक बार फिर इमोशनल हुए संजय दत्त, बोले – हर दिन याद आती है मां

परमब्रत और पिया ने नवंबर में की थी शादी 

परमब्रत और पिया ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी और उसके बाद फरवरी में वैलेंटाइन डे के मौके पर दोनों ने एक भावुक पोस्ट के जरिए पिया के गर्भवती होने की खबर शेयर की थी। उस पोस्ट में उन्होंने अपने पालतू कुत्ते नीना और बिल्ली बाघा के साथ अपने परिवार के बढ़ने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था कि ‘हमारा प्यार अब इंसानी तौर से आगे बढ़ रहा है।’ इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

 27 तारीख को परमब्रत का जन्मदिन

बेटे के जन्म की खबर ने जून महीने को परिवार के लिए और भी खास बना दिया है, क्योंकि इसी महीने 27 तारीख को परमब्रत का जन्मदिन आता है। पहले ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि पिता और बेबी का जन्मदिन एक ही दिन हो सकता है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, फिर भी जून में बच्चे का आगमन इस परिवार के लिए एक यादगार पल बन गया है। पिया चक्रवर्ती ने एक इंटरव्यू में पहले ही संकेत दे दिया था कि बच्चा शायद ज्यादा इंतजार ना करे और वही हुआ भी। एक निजी अस्पताल में बच्चे के जन्म के बाद परिवार में नई उम्मीद और खुशियां आ गई हैं।

फिल्म ‘कहानी’ में कर चुके काम 

‘कहानी’, ‘परी’ जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके परमब्रत अब रियल लाइफ में भी एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं- एक पिता की। उनके चाहने वाले अब उन्हें स्क्रीन के अलावा पिता के रूप में भी देखना चाहेंगे, जो जिंदगी की एक नई पटकथा लिखने को तैयार हैं।



Exit mobile version