Patriotic Movies: ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘ग्राउंड जीरो’ के बाद, इन फिल्मों में दिखेगा देशभक्ति का जज्बा

Patriotic Movies: ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘ग्राउंड जीरो’ के बाद, इन फिल्मों में दिखेगा देशभक्ति का जज्बा



हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ ने सिनेमाघरों में देशभक्ति की लहर पैदा कर दी है। जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई बताने वाली इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों को छू लिया है। वहीं, आज यानी 25 अप्रैल को इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड जीरो’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी है। यह  फिल्म बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की वीरता की कहानी को पर्दे पर लेकर आई है, लेकिन यह सिलसिला यहीं रुकने वाला नहीं है। आने वाले समय में कई ऐसी फिल्में दर्शकों के सामने होंगी, जो देशभक्ति और साहस की भावना को और मजबूत करेंगी। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ आगामी फिल्मों के बारे में।

Kristen Stewart: छह साल की डेटिंग के बाद ‘ट्विलाइट’ फेम बेला ने की शादी, पार्टनर ने शेयर किए फोटो, लिखा- आई डू




Trending Videos

Bollywood Movies Based on Patriotism Kesari 2 Ground Zero Border 2 Sarzameen Ekkis

2 of 5

इक्कीस का पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


इक्कीस

फिल्म ‘इक्कीस’ साल 1971 के भारत-पाक युद्ध के हीरो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की वास्तविक कहानी पर आधारित है। अरुण को मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा नजर आएंगे। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म युद्ध के मैदान में एक युवा सैनिक के साहस और बलिदान की कहानी बयां करेगी।

Rana Naidu 2: ‘राणा नायडू 2’ को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, जानिए कब रिलीज होगा शो


Bollywood Movies Based on Patriotism Kesari 2 Ground Zero Border 2 Sarzameen Ekkis

3 of 5

बॉर्डर 2 में भी नजर आएंगे सनी
– फोटो : इंस्टाग्राम@iamsunnydeol


बॉर्डर 2

साल 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारे इस फिल्म में भारतीय सेना के जवानों का किरदार निभाएंगे। 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म सैनिकों की वीरता और देशप्रेम को फिर से जीवंत करेगी। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।


Bollywood Movies Based on Patriotism Kesari 2 Ground Zero Border 2 Sarzameen Ekkis

4 of 5

इब्राहिम अली खान
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


सरजमीं

इब्राहिम अली खान और काजोल स्टारर ‘सरजमीं’ कश्मीर की पृष्ठभूमि पर आधारित एक देशभक्ति ड्रामा है। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही यह फिल्म युवा पीढ़ी को देश के प्रति समर्पण का संदेश देगी। इसकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन फैंस इसके लिए उत्साहित हैं।


Bollywood Movies Based on Patriotism Kesari 2 Ground Zero Border 2 Sarzameen Ekkis

5 of 5

120 बहादुर
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई


120 बहादुर

फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांगला की लड़ाई पर आधारित है। यह फिल्म मेजर शैतान सिंह और उनकी 120 सैनिकों की टुकड़ी की कहानी है, जिन्होंने 3,000 से अधिक चीनी सैनिकों का सामना किया था। इस युद्ध में शहीद हुए मेजर शैतान सिंह को मरणोपरांत परम वीर चक्र मिला था। यह फिल्म सैनिकों के अदम्य साहस को श्रद्धांजलि देगी। फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *