Paul Schrader: निर्देशक पॉल श्रेडर की बढ़ी मुश्किलें, सहायिका ने लगाया उत्पीड़न करने और समझौते से मुकरने का इल्जाम

Paul Schrader: निर्देशक पॉल श्रेडर की बढ़ी मुश्किलें, सहायिका ने लगाया उत्पीड़न करने और समझौते से मुकरने का इल्जाम



पॉल श्रेडर
– फोटो : फोटो- एपी

विस्तार


“टैक्सी ड्राइवर” और “रेजिंग बुल” के पटकथा लेखक पॉल श्रेडर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन पर उनकी पूर्व सहायिका का यौन उत्पीड़न करने और उसे मुआवजा देने के समझौते से पीछे हटने का इल्जाम लगाया गया है। जेन डो नाम की 26 साल की महिला ने आरोप लगाया कि श्रेडर ने उसे पकड़ लिया और उसकी मर्जी के खिलाफ उसे चूमा। ये मामला पिछले साल कांस फिल्म समारोह में “ओह, कनाडा” के प्रीमियर के दौरान हुआ। महिला ने इल्जाम लगाया कि उसने विरोध किया और खुद को छुड़ाने और कमरे से भागने में कामयाब रही।

Trending Videos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *