Pawan Kalyan: एक्टिंग छोड़ देंगे पवन कल्याण? एक्टर ने बताया अपना फ्यूचर प्लान; बोले- प्रशासन मेरी प्राथमिकता

Pawan Kalyan: एक्टिंग छोड़ देंगे पवन कल्याण? एक्टर ने बताया अपना फ्यूचर प्लान; बोले- प्रशासन मेरी प्राथमिकता


पावर स्टार के नाम से मशहूर साउथ अभिनेता पवन कल्याण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘हरि हर वीरमल्लु’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। ये फिल्म कल यानी 24 जुलाई को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि पवन कल्याण फिल्म के प्रमोशन में सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। फिल्म के मेकर्स तो इसका प्रमोशन कर रहे हैं, लेकिन पवन कल्याण प्रमोशन से गायब हैं। अब एक्टर ने अपने आगे के करियर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और अपनी योजना बता दी है।

पवन कल्याण ने बताया फ्यूचर प्लान


आंध्र प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनने के बाद से पवन कल्याण अपनी पहले की साइन की हुई फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। हालांकि, वो फिल्मों पर अब उतना ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, जिसके चलते उन्हें राजनीति और सिनेमा के बीच संतुलन बनाने को लेकर आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ रहा है। अब इन सब बातों पर जवाब देते हुए एबीएन के साथ बातचीत के दौरान अभिनेता ने कहा कि ‘हरि हर  वीरमल्लु’, ‘दे कॉल हिम ओजी’ और ‘उस्ताद भगत सिंह’ जैसी फिल्मों के बाद वो अभिनय छोड़ने की योजना बना रहे हैं।

सरकार में आने के बाद भी की फिल्मों की शूटिंग


राजनीति में आने के बाद भी फिल्में जारी रखने पर विपक्ष की आलोचनाओं पर जवाब देते हुए पवन कल्याण ने कहा कि जब मैंने ये तीनों फिल्में साइन की थीं, तो मैंने इन्हें चुनाव से पहले पूरा करने की योजना बनाई थी। हालांकि, कुछ राजनीतिक घटनाओं के कारण चुनाव से पहले का समय चला गया। मैंने तीनों फिल्मों के निर्माताओं से माफी मांगी क्योंकि मुझे फिल्में पूरी करने के लिए कुछ और दिन चाहिए थे। सत्ता में आने के बाद भी मैंने फिल्मों की शूटिंग के लिए समय निकाला और दिन में सिर्फ दो घंटे ही शूटिंग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *