पहलवान और मोटिवेशनल स्पीकर संग्राम सिंह इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक ओर जहां उनके और पायल रोहतगी की शादी को तीन साल पूरे हो चुके हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। दोनों के बीच तलाक होने की खबर फैल रही हैं। लेकिन अब संग्राम ने खुद सामने आकर इन अफवाहों पर विराम लगाया है और अपने रिश्ते को लेकर बेबाकी से बात की है।
तलाक की अफवाहों पर पहली बार बोले संग्राम
हाल ही में जब पायल रोहतगी ने संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया, तो सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई कि क्या दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। इस पर संग्राम ने साफ-साफ कहा, ‘हमारे रिश्ते में तलाक जैसी कोई बात नहीं है। हम 14 साल से साथ हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। ऐसे झूठे दावे करना सही नहीं है।’
ये खबर भी पढ़ें: Archana Gautam: बिग बॉस फेम अर्चना गौतम की कार से दिनदहाड़े हुई चोरी, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती
‘पायल के फैसले का करता हूं सम्मान’
संग्राम ने बताया कि पायल के फाउंडेशन से इस्तीफा देने का फैसला उनका व्यक्तिगत था और वो इसका पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने ये भी साफ किया कि दोनों की काम करने की शैली अलग है और इसलिए पायल ने जो सोचा, वो उनके लिए सही होगा। संग्राम का कहना है कि किसी एक की गलती कहकर रिश्तों को तोलना ठीक नहीं है।
View this post on Instagram
A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi)
बहन को सौंपी गई नई जिम्मेदारी
बता दें पायल के पद छोड़ने के बाद अब संग्राम की बहन सुनीता कुमारी सिंह को फाउंडेशन का नया डायरेक्टर बनाया गया है। सुनीता अब संग्राम के साथ मिलकर सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाएंगी। संग्राम का सपना है कि यह फाउंडेशन और भी अधिक जरूरतमंदों की मदद करे और शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाए।
175 बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठा रहा फाउंडेशन
फाउंडेशन इस वक्त 175 से ज्यादा बच्चों की शिक्षा में सहयोग कर रहा है। संग्राम मानते हैं कि अगर समाज के सक्षम लोग थोड़ा भी योगदान करें, तो हजारों बच्चों का भविष्य सुधारा जा सकता है। वो चाहते हैं कि उनकी संस्था आगे चलकर और ज्यादा राज्यों में कार्य करे।