Site icon bollywoodclick.com

Peddi: मेकर्स ने जारी किया ‘पेड्डी’ का नया पोस्टर; फिल्म को लेकर दी बड़ी अपडेट, फैंस का बढ़ा उत्साह

Peddi: मेकर्स ने जारी किया ‘पेड्डी’ का नया पोस्टर; फिल्म को लेकर दी बड़ी अपडेट, फैंस का बढ़ा उत्साह


सुपरस्टार राम चरण तेजा की आगामी फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। फैंस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया था, जिसे काफी पसंद किया गया। अब आज उगादी के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है। साथ ही फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट भी फैंस के साथ साझा की है।

Trending Videos

नए पोस्टर में छलांग लगाते दिखे राम चरण

आज उगादी के शुभ अवसर पर फिल्म ‘पेड्डी’ के मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है। उगादी की शुभकामनाएं देते हुए जारी हुए इस पोस्टर में राम चरण लोगों के ऊपर से छलांग लगाते दिख रहे हैं। राम चरण ऊपर हवा में हैं और नीचे कई लोग खड़े हैं। उनके हाथों में लाल रंग के झंडे भी हैं। दर्शक पहले पोस्टर की तरह फिल्म के इस नए पोस्टर को भी काफी पसंद कर रहे हैं।

 

यह खबर भी पढ़ें: Celebs Wishes: बिग बी से लेकर सनी देओल तक, बॉलीवुड स्टार्स ने दीं गुड़ी पड़वा और उगादी की शुभकामनाएं

 

फैंस को अब 6 अप्रैल का है इंतजार

फिल्म के इस नए पोस्टर को जारी करने के साथ ही मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट भी साझा की है। पोस्टर को साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “पेड्डी फर्स्ट शॉट, फिल्म की पहली झलक 6 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर जारी की जाएगी। अब इस जानकारी के सामने आने के बाद फैंस का उत्साह फिल्म को लेकर और भी बढ़ गया है। अब दर्शकों को 6 अप्रैल का इंतजार है, जिस दिन फिल्म की झलक दिखाने वाला पहला वीडियो जारी किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें: Sudipto Sen Interview: ‘द केरल स्टोरी’ के निर्देशक का कबूलनामा, मैं तिकड़मी निर्माताओं के साथ काम नहीं कर सकता

जान्हवी कपूर निभाएंगी प्रमुख भूमिका

‘पेड्डी’ में राम चरण के साथ जान्हवी कपूर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी। उनके अलावा फिल्म में शिवराजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना ने किया है। वहीं फिल्म में दिग्गज संगीतकार एआर रहमान का संगीत सुनाई देगा। फिल्म के 2026 में रिलीज होने की संभावना है।



Exit mobile version