Peddi: राम चरण की पेड्डी का ‘फर्स्ट शॉट’ इतने बजे होगा रिलीज, रामनवमी पर फैंस को मिलेगा तोहफा

Peddi: राम चरण की पेड्डी का ‘फर्स्ट शॉट’ इतने बजे होगा रिलीज, रामनवमी पर फैंस को मिलेगा तोहफा


राम चरण की आगामी स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म ‘पेड्डी’ का फैंस को बेसब्री के साथ इंतजार है। इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि फिल्म में आम स्पोर्ट्स ड्रामा से अलग कई खेल दिखाए जाएंगे और फिल्म में भरपूर कॉमेडी भी मिलेगी। इस बीच निर्माताओं ने राम चरण के फैंस को रामनवमी का तोहफा देने की तैयारी की है। रामनवमी पर फिल्म का ‘फर्स्ट शॉट’ पेश किया जाएगा। 

Trending Videos

कब रिलीज होगा ‘फर्स्ट शॉट’?

राम नवमी के अवसर पर, निर्माता कल सुबह 11:45 बजे ‘फर्स्ट शॉट’ शीर्षक से झलकियां लॉन्च कर रहे हैं। जहां प्रशंसक इस ट्रीट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं राम चरण ने अपने एक्स हैंडल पर इसके बारे में लिखा, “झलक देखने के बाद बहुत उत्साहित हूं। आपको यह पसंद आएगा! ‘पेड्डी फर्स्ट शॉट’ कल सुबह 11.45 बजे।”

यह खबर भी पढ़ें: Manoj Kumar: लोगों को प्राण में विलेन दिखा पर मनोज कुमार को चरित्र कलाकार, ‘क्रांतिवीर’ की तारीफ में ये कहा था

राम चरण ने बुची को दिया गिफ्ट

हाल ही में राम चरण ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने और उनकी पत्नी उपासना ने बुची बाबू को एक खास तोहफा भेजा। इसमें भगवान श्री राम की पादुकाएं, एक यात्रा किट, तेलंगाना के कारीगरों का हाथ से बनाया हनुमान मुखौटा, हनुमान चालीसा और एक लेटर भी था। बुची बाबू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए राम के सभी गिफ्ट के साथ उनका लिखा लेटर भी शेयर किया था।

View this post on Instagram

A post shared by Buchi babu sana (@buchibabu_sana)

यह खबर भी पढ़ें: Prithviraj Sukumaran: ‘एल2 एम्पुरान’ विवाद के बीच पृथ्वीराज सुकुमारन को आयकर विभाग का नोटिस, जानें पूरा मामला

जान्हवी कपूर निभाएंगी फीमेल लीड

राम चरण के साथ इस फिल्म में जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। उनके अलावा फिल्म में शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु सहायक भूमिकाएं निभाएंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *